Suzlon Energy का शेयर पंहुचा 52 वीक हाई के काफी करीब, ब्रोकरेज हाउस ने दिया नया टारगेट प्राइस

Suzlon Energy का शेयर पंहुचा 52 वीक हाई के काफी करीब
 | 
2

Photo by google

Suzlon Energy का शेयर पंहुचा 52 वीक हाई के काफी करीब, ब्रोकरेज हाउस ने दिया नया टारगेट प्राइस

Suzlon Energy: आपको बता दें की पिछले कुछ दिनों से विंड एनर्जी बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी जिसका नाम सुजलॉन एनर्जी है उसके शेयर में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हो रही है और इसके शेयर में शुक्रवार को BSE में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखि गयी है और यह शेयर 22.38 रुपए पर बंद हुए था और इसी के साथ इस कंपनी के शेयर अपने 52 वीक हाई 22.86 रुपए के करीब पहुंच गए हैं और आपको बता दें की Suzlon Energy के शेयरों में यह तेजी इसीलिए आ रही है क्योकि कंपनी को एक नया ऑर्डर मिला है इसीलिए इसके शेयर में पिछले 6 महीने के अंदर 176 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और वही इसके शेयरों का 52 वीक लो लेवल 6.60 रुपए है।

Suzlon Energy को मिला है बड़ा आर्डर

Suzlon Energy

कुछ समय पहले ही Suzlon Energy को O2 पावर प्राइवेट लिमिटेड से 201.6 मेगावॉट का ऑर्डर प्राप्त हुआ है और यह ऑर्डर सुजलॉन एनर्जी की 3MW सीरीज की विंड टर्बाइन के लिए दिया गया है और इसीलिए इसे नई सुजलॉन 3MW सीरीज टर्बाइन के सबसे बड़े ऑर्डर में से एक बताया जा रहा है क्योकि इस ऑर्डर के अनुसारसुजलॉन एनर्जी अपनी सबसे बड़ी 64 विंड टर्बाइन की सप्लाई करने वाली है और इन टर्बाइन की रेटेड कैपेसिटी 3.15 मेगावॉट की है और विंड टर्बाइन की सप्लाई करने के साथ ही सुजलॉन प्रोजेक्ट का क्रियान्वयन भी करने वाली है।

ब्रोकरेज हाउस ने Suzlon Energy के शेयर को दिया नया टारगेट

Suzlon Energy

आपको बता दें की घरेलू ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Suzlon Energy पर कवरेज शुरू कर दिया है और इसीलिए उन्होंने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को बाय रेटिंग भी दी है और जेएम फाइनेंशियल ने सुजलॉन एनर्जी के शेयरों के लिए 30 रुपए का टारगेट प्राइस तय किया है और इसीलिए शुक्रवार के करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में करीब 35 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने की मिल सकती है।

Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|साभार - betul samachar