Chamba College में टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन
Photo by google
Chamba College में टेबल टेनिस चैंपियनशिप का समापन
चंबा। राजकीय महाविद्यालय चंबा में इंटर फेकल्टी-स्टाफ टेबल टेनिस चैंपियनशिप का गुरुवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त प्रो. सुनीता महाजन ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। चैंपियनशिप के युगल वर्ग के फाइनल मुकाबले में प्राचार्य विद्यासागर शर्मा व प्रो. पंकज की जोड़ी ने प्रो. सचिन व प्रो. वीरेंद्र को 3-1 से मात देकर ट्राफी पर कब्जा जमाया। एकल वर्ग के फाइनल में प्रो. सचिन ने प्रो. अशोक को 3-1 से हराया। मुख्यातिथि ने चैंपियनशिप के युगल व एकल वर्ग के विजेताओं को ट्राफी व मेडल देकर सम्मानित करने की रस्म भी अदा की। प्रो. सुनीता महाजन ने कहा कि चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए आयोजन
समिति बधाई की पात्र है।
उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से कालेज के अंदर एक सौहार्दपूर्ण माहौल बना रहता है। उन्होंने कहा कि खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जिससे शरीर एवं मस्तिष्क दोनों स्वस्थ रहते हैं। और हर किसी को खेल खेलने में रुचि लेनी चाहिए। राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डा. विद्यासागर शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से समस्त स्टाफ के अंदर मिलनसारिता की भावना पैदा होती है तथा एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है। इस अवसर पर आयोजन समिति के सचिव सचिन मेहरा ने मुख्यातिथि का आभार जताने के साथ ही सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। इस मौके पर आयोजन समिति में आयोजन समिति के अध्यक्ष डा. शिवानी एवं डा. वीरेंद्र सहित तमाम प्रतिभागी फेकल्टी व स्टाफ मेंबर मौजूद रहे।jsr