पेमेंट के तौर पर बिटकॉइन लेने वाले कारोबारियों की संख्या 170 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी...

पेमेंट के तौर पर बिटकॉइन लेने वाले कारोबारियों की संख्या 170 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ी
 | 
1

Photo by google

पेमेंट के तौर पर बिटकॉइन को स्वीकार करने वाले कारोबारियों को ट्रैक करने वाले BTC Map से पता चलता है कि पिछले वर्ष के अंत में इन कारोबारियों की संख्या बढ़कर 6,126 पर पहुंच गई

पिछले कुछ वर्षों में क्रिप्टोकरेंसीज का सेगमेंट तेजी से बढ़ा है। इस मार्केट में सबसे अधिक लोकप्रिय Bitcoin के जरिए पेमेंट लेने वाले वेंडर्स और कारोबारियों की संख्या में भी तेजी आई है। हालांकि, पिछले वर्ष बिटकॉइन के प्राइस में भारी गिरावट आई थी। इसके पीछे क्रिप्टो से जुड़ी बहुत सी फर्मों का दिवालिया होना बड़ा कारण था। पिछले वर्ष के अंत में बिटकॉइन का प्राइस 42,000 डॉलर से अधिक का था। 

पेमेंट के तौर पर बिटकॉइन को स्वीकार करने वाले कारोबारियों को ट्रैक करने वाले BTC Map से पता चलता है कि पिछले वर्ष के अंत में इन कारोबारियों की संख्या बढ़कर 6,126 पर पहुंच गई। इनमें रेस्टोरेंट, बार, दुकानें और सर्विसेज शामिल हैं। पिछले वर्ष की शुरुआत में इन कारोबारियों की संख्या 2,207 थी। BTC Map ऐसे रीजंस की पहचान करता है जहां प्रति दिन की ट्रांजैक्शंस के लिए खरीदार और मर्चेंट्स बिटकॉइन का इस्तेमाल कर रहे हैं। अमेरिका और यूरोप में ऐसे रीजंस की संख्या अधिक है। इटली में बिटकॉइन को पेमेंट के तौर पर स्वीकार करने वाले कारोबारियों की संख्या 1,000 से ज्यादा और दक्षिण अफ्रीका में लगभग 380 की है। 

भारत में बिटकॉइन को स्वीकार करने वाले वेंडर्स दिल्ली, मुंबई, सूरत और चेन्नई में है। चीन में ऐसे कोई कारोबारी नहीं मिले हैं। कई देशों में रेगुलेटरी चुनौतियां कम होने के साथ इन कारोबारियों की संख्या बढ़ सकती है। बिटकॉइन को पेमेंट के तौर पर स्वीकार करने वाले प्रमुख ब्रांड्स में इटली की लग्जरी कारमेकर Ferrari शामिल है। पिछले वर्ष अक्टूबर में Ferrari ने अमेरिका में बिटकॉइन, Ether और USD Coin के जरिए पेमेंट लेने की जानकारी दी थी। इसके अलावा फैशन ब्रांड Ralph Lauren, Gucci और फास्टफूड चेन McDonald's भी कुछ रीजंस में क्रिप्टो के जरिए पेमेंट ले रहे हैं। 

सॉफ्टवेयर फर्म MicroStrategy ने पिछले वर्ष के अंत में बताया था कि उसने लगभग 61.57 करोड़ डॉलर के बिटकॉइन खरीदे हैं। MicroStrategy और उसकी सब्सिडियरीज ने 30 नवंबर से 26 दिसंबर के बीच लगभग 42,110 डॉलर के औसत प्राइस पर लगभग 14,620 बिटकॉइन खरीदे थे। बिटकॉइन ने दो वर्ष पहले लगभग 68,000 डॉलर का हाई लेवल बनाया था। इसके बाद से इसके प्राइस में भारी गिरावट हुई थी। इससे इनवेस्टर्स को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। gadgets360