बाबर आजम और पूरी टीम पर होगी FIR, पाकिस्‍तान की एक्‍ट्रेस ने दी खुली धमकी, ऐसा आखिर क्‍या हुआ ?

बाबर आजम और पूरी टीम पर होगी FIR
 | 
1

Photo by google

बाबर आजम और पूरी टीम पर होगी FIR, पाकिस्‍तान की एक्‍ट्रेस ने दी खुली धमकी, ऐसा आखिर क्‍या हुआ ?

नई दिल्‍ली। पाकिस्‍तान को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के हाथों रिकॉर्ड 228 रन की शर्मनाक शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद से बाबर आजम और उनकी पूरी टीम की कड़ी आलोचना हो रही है।पाकिस्‍तान की एक्‍ट्रेस सेहर शिनवारी तो इस कदर भड़की हैं कि बाबर आजम की पूरी टीम को जेल की हवा खिलाना चाहती हैं। शिनवारी ने बाबर आजम और उनकी टीम पर भड़ास निकालते हुए धमकी दे डाली है।

पाकिस्‍तान के खराब प्रदर्शन के बाद सेहर शिनवारी ने अपने एक्‍स (पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) अकाउंट पर भड़ास निकाली। वो पाकिस्‍तान के प्रदर्शन से बिलकुल भी खुश नजर नहीं आईं। मैं बाबर आजम और उनकी टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रही हूं क्‍योंकि ये लोग हमेशा क्रिकेट खेलने की बजाय हमारी राष्‍ट्रीय भावनाओं के साथ खेलते हैं।याद दिला दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाई वोल्‍टेज मैच बारिश के कारण दो दिन तक चला। एशिया कप 2023 में यह एकमात्र मैच था, जिसके लिए रिजर्व-डे रखा गया था। भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और विराट कोहली (122) व केएल राहुल (111) के शानदार शतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट खोकर 356 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 32 ओवर में 128 रन पर ढेर हो गई।

बहरहाल, पाकिस्‍तान की भले ही आलोचना हो रही हो, लेकिन बाबर आजम की टीम के पास एशिया कप के फाइनल में पहुंचने का मौका है। पाकिस्‍तान को गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलना है। अगर पाकिस्‍तान यह मुकाबला जीत लेगा तो फाइनल में पहुंच जाएगा।मगर बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो फिर नेट रन रेट के कारण श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगा। पाकिस्‍तानी फैंस दुआ करेंगे कि बारिश नहीं हो ताकि उनकी टीम कड़ी मेहनत करके फाइनल में पहुंच सके।vedantsamachar