इस Share ने तीन साल में 1 लाख को बना दिए 26 लाख, लिस्टिंग के समय सिर्फ 20 रुपए थी कीमत, जानिए इसकी कीमत

Photo by google
इस Share ने तीन साल में 1 लाख को बना दिए 26 लाख, लिस्टिंग के समय सिर्फ 20 रुपए थी कीमत, जानिए इसकी कीमत
Share: शेयर मार्केट में काफी सारे शेयर होते हैं जो कम वक्त में ही इन्वेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न देते हैं क्योकि कुछ शेयर लॉन्ग टर्म में काफी शानदार रिटर्न दे देते हैं और यदि आप भी किसी ऐसे ही शेयर की तलाश कर रहे है जिसने अपने इन्वेस्टर्स को कम वक्त में ही शानदार रिटर्न दिया हो तो आज हम आपको एक ऐसा ही बेहरीन शेयर बताने वाले है और इस Share का नाम ऑर्किड फॉर्मा है और यह एक फॉर्मा कंपनी है जिसके शेयर ने तीन साल में 2600% से ज्यादा का रिटर्न अपने इन्वेस्टर्स को दिया है वही आपको बता दें की इस शेयर की कीमत शुरुवात में सिर्फ 20 रुपए थी|
इस Share इन्वेस्टर्स को दिया तीन साल में तगड़ा रिटर्न
वर्तमान समय में ऑर्किड फॉर्मा के एक Share की कीमत 586 रुपये है वही कंपनी के शेयर में पिछले तीन साल में जोरदार तेजी देखी गयी है क्युकी तीन साल पहले 6 नवंबर 2020 को बीएसई पर इस कंपनी के शेयर 20.83 रुपये थे लेकिन वर्तमान समय में ये शेयर 586 रुपये पर पहुंच गया है इसीलिए ऑर्किड फॉर्मा के शेयरों ने पिछले तीन साल में अपने इन्वेस्टर्स को 2600% से ज्यादा का रिटर्न दिया है वही आपको बता दें की कंपनी की स्थापना 1992 में की गयी थी और यह बल्क एक्टिव्स, फॉर्मूलेशंस और न्यूट्रास्यूटिकल्स के विकास, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग का काम करती है|
एक लाख रुपए को बना दिया 27 लाख
यदि आज से तीन साल पहले किसी इन्वेस्टर ने एक लाख रुपये का निवेश इस शेयर में किया होता और अभी तक होल्ड करके रखा होता तो उसकी निवेश की राशि में 2600 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई होती इसीलिए सिर्फ एक लाख रुपये को इसने 27 लाख रुपये बना दिया होता इसीलिए इन्वेस्टर्स को करीब तीन साल में 26 लाख रुपये का प्रॉफिट हुआ होता|
जानिए शेयर का हाल
ऑर्किड फॉर्मा के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ दिनों से काफी अच्छा रहा है क्योकि पिछले पांच दिनों में इसके Share में 0.24% की बढ़ोतरी हुई है वही पिछले एक महीने में इस शेयर में 16.52% से ज्यादा की तेजी आई है और पिछले 6 महीने में ऑर्किड फॉर्मा के शेयर में 53.51% की तेजी देखी गयी है और आपको बता दें की इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक इस Share की कीमत में 58.74% से ज्यादा की तेजी आई है और एक साल में ऑर्किड फॉर्मा के स्टॉक ने इन्वेस्टर्स को 86.19% का रिटर्न दिया है|
Disclaimer:- शेयर मार्किट में निवेश करने से नुकसान भी हो सकता है इसीलिए इन्वेस्टमेंट करने से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर ले लें जिससे आपको शेयर मार्किट में निवेश करने पर नुकसान न हो सके|साभार - betul samachar