हनीट्रैप में टीआई निलंबित, एफआईआर के बाद से लापता, महिला से दुष्कर्म के आरोप की भी जांच कर रही पुलिस

Photo by google
हनीट्रैप में टीआई निलंबित, एफआईआर के बाद से लापता, महिला से दुष्कर्म के आरोप की भी जांच कर रही पुलिस
फेसबुक पर एक युवती से दोस्ती कर हनीट्रैप का शिकार हुए मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के हजीरा थाने के टीआई तिमेश चारी को अब उनके ही अधिकारी तलाश रहे हैं, वजह यह है कि ब्लैकमेलिंग का शिकार होने के बाद उन्होंने युवती और उसके साथियों को ब्लैकमेल किया, एफआईआर दर्ज होने पर युवती ने टीआई के खिलाफ दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज कराई, मामला दर्ज होते ही टीआई चारी गायब हो गए, वहीं घटना सामने आने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने लाइन अटैच कर टीआई चारी को निलंबित कर दिया है।
फेसबुक पर दोस्ती, फिर मुलाकात
टीआई तिमेश छारी हजीरा थाने में पदस्थ हैं, वे ग्वालियर की महंगी बस्ती विंडसर हिल्स में रहते हैं, करीब एक महीने पहले उनके फेसबुक अकाउंट पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, लड़की भिंड की थी, टीआई छारी ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। ऐसा करते-करते दोनों दोस्त बन गए, इसके बाद चैटिंग, वीडियो कॉल आदि होने लगे।
सरकारी आवास पर मिलने आई युवती ने वीडियो वायरल करने के नाम पर टीआई से 5 लाख रुपए वसूले
जैसे-जैसे बातचीत आगे बढ़ी, दोस्ती भी बढ़ती गई। 2 नवंबर को दोनों की मुलाकात हुई, टीआई चारी उसे अपनी कार में हजीरा थाने के पीछे स्थित सरकारी आवास पर ले गए, लेकिन कल रविवार 5 नवंबर को टीआई चारी अचानक पड़ाव थाने पहुंच गए। और लड़की ने अपने भाई और एक अन्य दोस्त पर ब्लैकमेल करने की शिकायत की, टीआई के मुताबिक, तीनों ने उसे हनी ट्रैप में फंसाया और वीडियो बनाया, फिर वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी और 5 लाख रुपये की मांग की। उन्होंने 5 नवंबर को 5 लाख रुपए का भुगतान किया। इसके बाद शनिवार को लड़की फिर से टीआई के सरकारी आवास पर पहुंची और पैसे की मांग करने लगी, पुलिस ने टीआई निमेश चारी के आवेदन पर लड़की और उसके दो साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
टीआई ने दर्ज की ब्लैकमेलिंग की एफआईआर, युवती और उसके दो साथी गिरफ्तार
शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की और उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने लड़की के पास से 2.5 लाख रुपये और मोबाइल फोन की रसीद बरामद की है. अन्य अधिकारियों के वीडियो भी मिले हैं, जहां गिरफ्तारी के बाद लड़की ने मामला दर्ज कराया है. टीआई चारी के खिलाफ रेप की एफआईआर उन्होंने शिकायत में कहा कि 2 नवंबर को टीआई उसे थाने के पास एक मकान में ले गए और उसके साथ रेप किया.
युवती ने टीआई पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एसपी ने किया निलंबित
युवती द्वारा दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने के बाद एसपी राजेश सिंह चंदेल ने पहले लाइन अटैच किया, फिर टीआई तिमेश चारी को निलंबित कर दिया, जबकि मामला दर्ज होने के बाद टीआई चारी गायब हो गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। बहरहाल, यह मामला फिलहाल पुलिस विभाग समेत शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.singraulitak