कार की टक्‍कर से हुई बाघ की मौत, चालक पर हुआ ये एक्शन

कार की टक्‍कर से हुई बाघ की मौत
 | 
7

Photo by google

कार की टक्‍कर से हुई बाघ की मौत, चालक पर हुआ ये एक्शन

हल्द्वानी: रुद्रपुर-हल्द्वानी रोड़ पर कल एक कार की टक्कर से एक बाघ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। साथ ही कार चालक भी घायल हो गया था जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।वही आज इस मामले में केंद्रीय वन प्रभाग ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही बाघ का पोस्टमाॅर्टम करने के बाद वन विभाग की टीम ने शव को दफना दिया है।

डीएफओ तराई केंद्रीय वन प्रभाग हिमांशु बागरी ने बताया कि पोस्टमाॅर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बाघ की मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है।

दरअसल, कल रुद्रपुर-हल्द्वानी मार्ग तराई केंद्रीय वन प्रभाग के टांडा जंगल के पास एक कार की टक्कर से एक नर बाघ की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। साथ ही कार चालक भी घायल हो गया था। जिसके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि, शनिवार देर रात जब कटघरिया हल्द्वानी निवासी हरिमोहन बैंक में ड्यूटी करने के बाद अपनी कार से घर लौट रहा था। उस समय सड़क ये बाघ सड़क पार कर रहा था। तभी हरिमोहन की कार बाघ से टकरा जाती है और इस हादसे में उस नर बाघ की घटनास्थल पर ही मौत हो जाती है। वहीं सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंंचकर बाघ के शव को कब्जे में लेती है।jsr