आज श्री वलवंत राय मेहता का बलिदान दिवस …..

सम्पूर्ण घटना क्रम की उच्च स्तरीय जाँच कराएँ,शीतला शंकर विजय मिश्र 
 
 | 
1

Photo by google

आज श्री वलवंत राय मेहता का बलिदान दिवस …..

दिल्ली। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के जनक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, ऑल इंडिया पंचायत परिषद के संस्थापक अध्यक्ष एवं गुजरात के द्वितीय मुख्यमंत्री प्रातः स्मरणीय श्री वलवंत राय मेहता जी का बलिदान दिवस है। काश वह परिषद का अध्यक्ष पद त्याग कर गुजरात के मुख्य मंत्री पद को स्वीकार न किया होता तो देश के इस सच्चे सपूत की सहादत न हुई होती। 19 सितम्बर 1965 को भारत - पाकिस्तान युद्ध के दौरान गुजरात के मुख्य मंत्री के दायित्वों के निर्वहन के क्रम में रण- कच्छ के बॉर्डर पर भारतीय सैनिकों की हौसला अफजाई करते हुए मीठा पुर में उनके हेली काफ़्टर को पाकिस्तान ने उड़ा दिया और वह ग़ैर सैनिक अमर शहीद हो गए।
यह आश्चर्य का विषय है कि केंद्र में कांग्रेस का शासन था 
और गुजरात के कांग्रेसी मुख्य मंत्री के हेलिकाप्टर को पाकिस्तान मार गिराए?
निश्चित कोई साज़िश रही होगी।इस घटना क्रम की जाँच कराई जानी चाहिए।

भारत देश में किसी राज्य के मुख्यमंत्री को कांग्रेसी राज में 
यदि किसी दूसरे देश ने मारा है, तो वह गुजरात के कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री अमर शहीद श्री बलवंत राय मेहता जी थे।

श्री बलवंत राय मेहता जी अपनी पत्नी के साथ हेलीकॉप्टर पर मीठापुर से सैनिकों की हौसला अफजाई के लिए कच्छ जा रहे थे साज़िशन उसी समय पाकिस्तान का एक फाइटर पायलट भारतीय युद्ध सीमा में भारतीय एयर स्पेस में घुस आया और जब भारतीय हेलीकॉप्टर के पायलट ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमान को अपने ऊपर मंडराते देखा तो उसने हेलीकॉप्टर के पंखे को हिला-हिला कर और रेडियो पर मर्सी संदेश भेज भेज कर अपने लिए जीवन दान मांगा था।

दरअसल हेलीकॉप्टर के डैने (पंख) हिलाने का संकेत होता है कि मुझ पर रहम करो मुझ पर दया करो!!
लेकिन पाकिस्तानी फाइटर पायलट ने गुजरात के मुख्यमंत्री बलवंत राय मेहता के हेलीकॉप्टर को उड़ा दिया,
इस हमले में मुख्यमंत्री बलवंत राय मेहता उनकी धर्मपत्नी सरोजबेन तथा 12 अन्य लोग भारतीय सीमा में ही मारे गए!

बलवंत राय मेहता कांग्रेस के ही थे केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी इतनी बड़ी घटना पर यदि भारत सरकार चाहती तो पाकिस्तान की ईंट से ईट बजा सकती थी।
लेकिन 1965 के नायक तत्कालीन प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की भी ताश कंद में षड़यंत्र पूर्वक हत्या करा दी गयी और पोस्ट- मार्टम भी नहीं कराया गया।
 आश्चर्य जनक रहा कि विगत ….
गुजरात विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ने से पहले!!

 कांग्रेस पार्टी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक सर्वे किया # "नो योर लीगेसी" के तहत किए गए इस सर्वे में कांग्रेस ने पूछा था कि गुजरात के किस मुख्यमंत्री को पंचायती राज का शिल्पकार माना जाता है ?
दिए गए चार विकल्पों में आनंदीबेन पटेल, केशुभाई पटेल, बलवंत राय मेहता और नरेंद्र मोदी का नाम था!!
जवाब देने वालों का बहुमत "बलवंत राय मेहता" के पक्ष में आया!!
बलवंत राय मेहता गुजरात के दूसरे मुख्यमंत्री थे, और देश में पंचायती राज संस्थाओं के जन्मदाता माने जाते हैं।
46 वर्षों बाद पाकिस्तानी फाइटर एयरक्राफ्ट के पायलट ने मुख्य मंत्री मेहता के हेलिकॉप्टर "बीचक्राफ्ट" के पायलट की बेटी को पत्र लिखकर माफी मांगी थी।

पायलट की बेटी ने भी पत्र का जवाब दिया और पिता के हत्यारे को माफ कर दिया!!

भारतीय हेलिकॉप्टर को गुजरात सरकार के मुख्य पायलट जहांगीर एम. इंजीनियर उड़ा रहे थे. इंजीनियर भारतीय वायुसेना में सह पायलट और पायलट के रूप में अपनी सेवा दे चुके थे!
बलवंत राय मेहता के हेलिकॉप्टर को पाकिस्तानी फाइटर कैश हुसैन ने इंटरसेप्ट किया था।
खबरों के मुताबिक उस समय कैश की उम्र केवल 25 साल की थी।

आज श्री मेहता जी का 58वाँ बलिदान दिवस है। त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की ओर से श्री बलवंत राय मेहता जी एवं उनकी धर्मपत्नी सहित अन्य शहीदों के चरणों में अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और भारत सरकार से माँग करता हूँ कि सम्पूर्ण घटना क्रम की उच्च स्तरीय जाँच कराएँ। शायद यही सच्ची श्रद्धांजली होगी।
जय पंचायती राज ।

शीतला शंकर विजय मिश्र 
मुख्य महामंत्री 
ऑल इंडिया पंचायत परिषद एवं न्यासी - सचिव 
बलवंत राय मेहता पंचायती राज संस्थान (फ़ाउंडेशन)