श्री विनोदानंद झा जी की 124वीं जयंती पर कोटिशः नमन …….
Photo by google
श्री विनोदानंद झा जी की 124वीं जयंती पर कोटिशः नमन …….
दिल्ली। ऑल इंडिया पंचायत परिषद के संस्थापक सदस्य, बलवंत राय मेहता पंचायती राज संस्थान ( फ़ाउंडेशन ) के पूर्व न्यासी सचिव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री बिहार स्व. श्री विनोदा नंद झा जी की आज 124 वीं जयंती के अवसर पर उनका स्मरण करते हुए उनके द्वारा स्थापित सिद्धांतों पर भविष्य में आगे बढ़ते रहने का हम लोग संकल्प लेते हैं।
ऑल इंडिया पंचायत परिषद अध्यक्ष मंडल कार्य समिति, महासमिति सदस्यों, पदाधिकारियों, कर्मचारियों, बलवंतराय मेहता पंचायती राज संस्थान (फ़ाउंडेशन) एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की तरफ़ से श्री झा जी के श्री चरणों में कोटिशः नमन एवं अपनी ओर से भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ।
जयपंचायती राज
शीतला शंकर विजय मिश्र
मुख्य महामंत्री
ऑल इंडिया पंचायत परिषद
न्यासी सचिव
बलवंत राय मेहता पंचायती राज संस्थान ( फ़ाउंडेशन )
17-4-2024