BMW जब्त: गमला चोरी करने वाले दो युवक फरार, देखें वीडियो कार मालिक फरार...
गमला चोरी करने वाले दो युवक फरार, देखें वीडियो कार मालिक फरार
Fri, 17 Mar 2023
| 
Photo by google
BMW जब्त: गमला चोरी करने वाले दो युवक फरार, देखें वीडियो कार मालिक फरार
महाराष्ट्र। नागपुर में 20 से 22 मार्च तक जी20 (G20 Summit Nagpur) का आयोजन किया जाना है. आयोजन के पहले नागपुर शहर को सजाया जा रहा है. जी20 के लिये शहर में कई तरह के फूलों के गमले, पौधे लगाए गए हैं. ऐसे में नागपुर के वर्धा रोड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दो युवक BMW कार में पौधों के गमले रखते नजर आ रहे हैं. दरअसल, वायरल वीडियो नागपुर में वर्धा रोड स्थित मेट्रो पिलर के नीचे का बताया जा रहा है. यहां कई तरह पौधों के गमले सजावट के तौर पर रखे गए हैं. वायरल में वीडियो में नजर आ रहा है कि सड़क किनारे बीएमडब्ल्यू कार खड़ी हुई है. उसमें से दो युवक बाहर निकलते हैं फिर पिलर के पास जाते हैं. वहां जाकर एक युवक दो पौधे और दूसरा एक पौधा उठाकर लाते हैं और अपनी कार में डिग्गी में रखकर चले जाते है.
अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही वायरल वीडियो पुलिस को भी मिला है. नागपुर जोन 1 के डीसीपी अनुराग जैन का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रही कार बरामद कर ली गई है. कार का मालिक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि, गुरुग्राम में G-20 मीट को लेकर सौन्दर्यीकरण के लिए सड़क किनारे फ्लॉवर पॉट रखे गए थे. इसी क्रम में दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर विदेशियों के स्वागत के लिए गमलों को रखा गया था. मनमोहन अपने साथी के साथ वहां से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर इन खूबसूरत फूलों पर पड़ गई थी.
दोनों ने कार रोककर सड़क पर इन फ्लॉवर पॉट को अपनी गाड़ी में रखा था और चले गए थे. गमले उठाते वक्त किसी ने दोनों का वीडियो बना लिया और वायकर कर दिया था. इसके बाद डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की थी. फिर एक्शन लेते हुए मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही उससी कार और चुराए हुए गमले बरामद किए थे.JSR
अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साथ ही वायरल वीडियो पुलिस को भी मिला है. नागपुर जोन 1 के डीसीपी अनुराग जैन का कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रही कार बरामद कर ली गई है. कार का मालिक फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
गौरतलब है कि, गुरुग्राम में G-20 मीट को लेकर सौन्दर्यीकरण के लिए सड़क किनारे फ्लॉवर पॉट रखे गए थे. इसी क्रम में दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर विदेशियों के स्वागत के लिए गमलों को रखा गया था. मनमोहन अपने साथी के साथ वहां से गुजर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर इन खूबसूरत फूलों पर पड़ गई थी.
दोनों ने कार रोककर सड़क पर इन फ्लॉवर पॉट को अपनी गाड़ी में रखा था और चले गए थे. गमले उठाते वक्त किसी ने दोनों का वीडियो बना लिया और वायकर कर दिया था. इसके बाद डीएलएफ फेज 3 थाना पुलिस ने वीडियो की जांच की थी. फिर एक्शन लेते हुए मनमोहन को गिरफ्तार कर लिया था. साथ ही उससी कार और चुराए हुए गमले बरामद किए थे.JSR
गुरुग्राम के बाद अब नागपुर में दिखे गमला चोर ..बड़ी बड़ी गाड़ी ख़रीद सकते हैं पर 50 रुपए का गमला नहीं .. शर्म भी नहीं आती pic.twitter.com/SvTVwmnrDf
— Shobhna Yadav (@ShobhnaYadava) March 16, 2023