WhatsApp हो गयीं सावधान! स्कैमर्स की एकाउंट्स को किया बन, तक़रीबन लाखों अकाउंट हुए बन

WhatsApp हो गयीं सावधान! स्कैमर्स की एकाउंट्स को किया बन
 | 
2

Photo by google

WhatsApp हो गयीं सावधान! स्कैमर्स की एकाउंट्स को किया बन, तक़रीबन लाखों अकाउंट हुए बन

WhatsApp की तरफ से बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल कंपनी की तरफ से कई भारतीय अकाउंट्स को बैन कर दिया गया है। व्हाट्सऐप ने नए आईटी नियम 2021 को मानते हुए जून के महीने करीब 66 लाख से अधिक बैड अकाउंट्स पर भारत में प्रतिबंध लगा दिया। एक रिपोर्ट्स सामने आई है कि 1-30 जून के बीच, 6,611,700 व्हाट्सऐप अकाउंट पर प्रतिबंध लग दिया गया है। वहीं इनमें 2,434,200 को यूजर्स की किसी भी रिपोर्ट से पहले सक्रिय रूप से तिबंधित कर दिया गया।

featured 1659511092

50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं देश में

देखा जाए तो व्हाट्सऐप देश में सबसे ज्यादा पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है और इसके 500 मिलियन यानि 50 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। जानकारी के लिए बता दें कि देश में रिकॉर्ड 7,893 शिकायत रिपोर्ट मिली और कार्रवाई करने वालों की संख्या 337 थी।

जून में बैन किए गए हैं 66 लाख से ज्यादा WhatsApp अकाउंट

अकाउंट्स एक्शंड में कुछ रिपोर्ट्स को दिखाया गया, जिनमें व्हाट्सऐप ने रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की। वैसे कार्रवाई करने का मतलब खाते पर प्रतिबंद लगाना या तो पहले से प्रतिबंधित खाते को बहाल करना है। वहीं कंपनी ने कहा कि 1 जून से 30 जून के बीच शिकायत अपीलीय समिति से प्राप्त आदेश 1 थे, और अनुपालन किए गए आदेश भी 1 थे।

3fa3caf87cb7ac7297d7d64a457071d31677772128795295 original

बता दें कि लाखों भारतीय सोशल मिडिया यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए, केंद्र ने हाल ही में शिकायत अपीलीय समिति (जीएसी) लॉन्च की है, जो कंटेंट और अन्य मुद्दों पर नजर रखती है।साभार - betul samachar