जब DM कस्टमर बनकर पहुंचे शराब ठेके पर, फिर...
Photo by google
जब DM कस्टमर बनकर पहुंचे शराब ठेके पर, फिर...
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में लंबे समय से 'जामपसंद' लोग इस बात की शिकायत कर रहे थे कि ठेकों पर उनसे शराब की तय कीमत से अधिक पैसे लिए जा रहे हैं। इस बीच बुधवार देर शाम देहरादून के डीएम सविन बंसल खुद गाड़ी चलाकर ओल्ड मसूरी रोड शराब ठेके पर पहुंच गए। उन्होंने यहां पर शराब खरीदी, तो उनसे भी 20 रुपये ज्यादा वसूली कर ली। उन्होंने तुरंत आबकारी अधिकारी को मौके पर बुलाया। ठेका संचालक का 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सोशल मीडिया पर डीएम साहब का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। डीएम के ऐक्शन की लोग तारीफ कर रहे हैं।
उधर, जिलेभर में डीएम के निर्देश पर प्रशासन के अधिकारियों ने अभियान चलाया तो ओवररेंटिंग पाई गई। डीएम सविन बंसल ने बताया कि काफी दिनों से उन्हें ओवररेटिंग, रेट चस्पा नहीं करने की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर वह ओल्ड मसूरी रोड स्थित शराब ठेके पर पहुंचे। लाइन में लगकर उन्होंने शराब खरीदी तो उन्हें 660 की बोतल, 680 रुपये की दी गई। उधर, एडीएम जय भारत सिंह ने जाखन के ठेके पर छापेमारी, जहां ओवररेटिंग पाई गई। एसडीएम हरिगिरी चूना भट्टा के ठेके पर पहुंचे, यहां भी ओवररेटिंग मिली। मैनेजर ने माफीनामा दिया।
ठेके पर शराब खरीदते डीएम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कई यूजर्स ने ओवरेटिंग पकड़ने के लिए डीएम की कार्रवाई की तारीफ की। कई यूजर्स ने यह भी कहा कि उनके शहर में भी इस तरह अधिकारियों को ठेके पर छापेमारी करके अवैध कीमत लेने वालों पर ऐक्शन लेना चाहिए। डीएम के निर्देश पर एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम हर गिरी, शालिनी नेगी ने छापेमारी की तो ओवर रेटिंग की शिकायत तो मिली ही,लोगों ने मौके पर ही अफसरों से ओवररेंटिंग के साथ अभद्रता की शिकायत की। कई सेल्समैनों के व्यवहार की भी शिकायत की।jsr
यह है औचक निरीक्षणः-
— RAI Sahab ( Bhartiy )🇮🇳 (@Sarvesh280989) September 19, 2024
शराब की दुकान में लाइन में लगकर शराब खरीदता यह ऑफ वाइट शर्ट और लाइट ब्राउन पेंट में चश्मे वाले सज्जन देहरादून के नए डीएम सवीन बंसल हैं
ठेके वालों ने 660 रु की बोतल680 में दी,4 दुकानों पर गए,यही हाल था‼️🫵
डीएम साहब ने फिर भारी भरकम जुर्माना ठोक दिया है 😎😎 pic.twitter.com/84YUaFBlZv