जोर की लगी भूख तो मां को लगाई आवाज, पंछी ने बयां किया दर्द
Photo by google
जोर की लगी भूख तो मां को लगाई आवाज, पंछी ने बयां किया दर्द
पटना। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमे पिंजरे में बंद पालतू तोता, जोर की भूख लगने पर एकदम इंसानी लहजे में मां को आवाज लगा उनसे खाना मांगने लगा। जिस किसी ने भी इस वीडियो को देखा सभी हैरान रह गए। देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंडिंग करने लगा।
इस वीडियो को देखते ही नेटिजन्स के चेहरे पर एक अजब सी मुस्कुराहट आ जा रही है। दरअसल यह वीडियो यह वीडियो 26 अक्टूबर को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘X’ पर @ChapraZila हैंडल से पोस्ट किया गया है। यह बिहार के छपरा का बताया जा रहा है। इसके कैप्शन में लिखा है, यहां तक कि तोते भी भूख लगने पर अपना खाना मांगना सीख गए हैं।अब तक तक इस पोस्ट को 2 लाख 09 हजार व्यूज और डेढ़ हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही कुछ यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने क्लिप को बहुत प्यारा बताया, वहीं दूसरे ने लिखा कि यह बहुत प्यारा है…मेरे घर का तोता भी मराठी में यही कहता है। वहीं सिर्फ 7 सेकंड के इस वीडियो में तोते का ये लुक देखकर कई लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई।jsr