Funny Jokes : बिहारी को यमलोक ले जाते समय… पढ़िए आज के ये मजेदार जोक्स

Photo by google
Funny Jokes : बिहारी को यमलोक ले जाते समय… पढ़िए आज के ये मजेदार जोक्स
Funny Jokes : बिहारी को यमलोक ले जाते समय… पढ़िए आज के ये मजेदार जोक्स
******************************************************************
अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले एक बिहारी को यमलोक ले जाते समय यमराज बोले…
यमराज-वत्स! तुम कहां जाना चाहते हो…स्वर्ग या नर्क ?
बिहारी -महाराज! मोबाइल और चार्जर तो लेना ही भूल गया…
दोनों की व्यवस्था करा दो
फिर, किसी भी खोपचे में रह लूंगा…
******************************************************************
अब वो दिन दूर नहीं जब पति-पत्नी के बीच डिजिटल लड़ाई कुछ इस तरह होगी
पत्नी: न जाने कौन-सी घड़ी में मैंने तुम्हारी Friend request accept की थी ।
गोलू: पत्थर पड़ गए थे मेरी अक्ल पे जो तुम्हारी DP को Nice Pic कहा था ।
पत्नी: मेरी अक्ल पे भी परदा पड़ा था जो तुम्हारी Pic पर Handsome Look का comment किया था ।
गोलू: अच्छा होता तुम्हें उसी वक्त unfriend कर देता…!!!
पत्नी: मैंने भी उसी वक्त तुम्हें Block किया होता तो आज ये दिन ना देखना पड़ता।
******************************************************************
संता एक बैंक में गया और बोला: मुझे एक जोइंट अकाउंट खुलवाना है!
बैंक मैनेजर: किसके साथ?
संता : जिसके अकाउंट में खूब सारा पैसा हो।
बैंक मैनेजर (गार्ड से): धक्के मारकर बाहर निकालो इसको।
******************************************************************
संता उदास बैठा था…
बंता: क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
संता : क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है
मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं,
लेकिन न तो शीतल आई और न छाया…!
******************************************************************
दोस्त की शादी में पप्पू एक खूबसूरत लड़की को आई लव यू बोल दिया…और फिर…
लड़की शायर थी…कुछ इस तरह शायरी कर पप्पू के प्रस्ताव को ठुकराया…
तेरा चेहरा भी कोई खास नहीं…
तेरे शरीर में हड्डी दिखती है, पर मांस नहीं…
तुझसे प्यार तो कर लें…लेकिन…
तेरे शादी तक जीवित रहने की कोई आस नहीं…
******************************************************************
नर्स की आंखों में आंखे डालकर रोमांटिक अंदाज में पप्पू बोला…
पप्पू -आई लव यू, तुमने मेरा दिल चुरा लिया है।
नर्स शर्माकर बोली-चल झूठे दिल को तो हाथ भी नहीं लगाया है,
हमने तो केवल किडनी चुराई है।
******************************************************************
रात को फोन कर पप्पू अपनी प्रेमिका से बोला
पप्पू -तुम कहा हो स्वीटू
लड़की-तुम्हारे दिल में हूं
पप्पू -अच्छा वहां बाकी लड़कियों से लड़ाई तो नहीं हो रही ना
******************************************************************
घर जमाई : आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा…
सास : ऐसा क्यों?
घर जमाई : मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं।
रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं…साभार - betul samachar