आरोपी जीतेश्‍वरी कुमारी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त

पन्ना,मध्यप्रदेश कार्यालय-जिला लोक अभियोजन अधिकारी,जिला-पन्ना के मी.से.प्र./सहा. जि. लो. अभि. अधि.,के द्वारा बताया गया कि,न्यायालय श्रीमान् मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी पन्ना, द्वारा सुनवाई करते हुये आरोपी जीतेश्वरी कुमारी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्त किया गया। अभियोजन के अनुसार, फरिया दिया राजमाता पन्ना राज परिवार श्रीमति दिल्हर कुमारी पति स्व.श्री मानवेन्द्र सिंह जू देव उम्र 75 वर्ष निवासी The post आरोपी जीतेश्वरी कुमारी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्त first appeared on saharasamachar.com.
 | 
आरोपी जीतेश्‍वरी कुमारी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त

पन्ना,मध्यप्रदेश

कार्यालय-जिला लोक अभियोजन अधिकारी,जिला-पन्‍ना के मी.से.प्र./सहा. जि. लो. अभि. अधि.,के द्वारा बताया गया कि,न्‍यायालय श्रीमान् मुख्‍य न्‍यायिक दण्‍डाधिकारी पन्‍ना, द्वारा सुनवाई करते हुये आरोपी जीतेश्‍वरी कुमारी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त किया गया।

अभियोजन के अनुसार, फरिया दिया राजमाता पन्‍ना राज परिवार श्रीमति दिल्‍हर कुमारी पति स्‍व.श्री मानवेन्‍द्र सिंह जू देव उम्र 75 वर्ष निवासी राजम‍ंदिर पैलेस पन्‍ना अपने स्‍टाफ सुरक्षा गार्ड राकेश तिवारी एवं सुरेन्‍द्र सिंह के साथ थाना आकर एक लिखित आवेदन पत्र अपने पुत्र श्री राघवेन्‍द्र सिंह महरानी पुत्रवधू जीतेश्‍वरी देवी एवं पोत्र एवं पौत्रियो तथा सहयोगियों सलीम खान द्वारा दिनांक 19.06.2021 की अर्द्धरात्रि 3 बजे राजमाता के निवास परिसर राजम‍ंदिर पैलेस में गह अतिचार करते हुये नशे की हालत में हाथ में कटटा लेकर गाली गलौच करते हुये महल के दरवाजों व पानी की सप्‍लाई की तोडफोड एवं चौकीदार के साथ मारपीट एवं जान से मार देने की धमकी देने संबंधी प्रस्‍तुत किया।

थाना कोत.पन्‍ना में अपराध क्र. 597/2021, अन्‍तर्गत धारा 147,148, 149,294,323, 506,458,427 भा.द.सं. एवं 25/27 आर्म्‍स एक्‍ट के अन्‍तगर्त दर्ज किया तथा विवेचना के दौरान आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष प्रस्‍तुत किया।

माननीय न्‍यायालय द्वारा दोनों पक्षों को सुना गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी का जमानत आवेदन पत्र निरस्‍त कर न्‍यायिक अभिरक्षा में भेज दिया ।

The post आरोपी जीतेश्‍वरी कुमारी का जमानत आवेदन-पत्र निरस्‍त first appeared on saharasamachar.com.