कलेक्टर एवं CEO जिला पंचायत ने रोजगार पाने वाले युवाओ को वितरित किए नियुक्ति पत्र

उमरिया मध्य प्रदेश जिला स्तरीय रोजगार मेले में जिले के 360 युवाओं को मिला रोजगार उमरिया 20 जनवरी- प्रदेश शासन की मंशानुसार जिला मुख्यालय में 17 जनवरी को आयोजित रोजगार मेेले में जिले के जिन 360 युवाओ को विभिन्न कंपनियों में चयनित किया गया था, उन्हें आज कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, The post कलेक्टर एवं CEO जिला पंचायत ने रोजगार पाने वाले युवाओ को वितरित किए नियुक्ति पत्र first appeared on saharasamachar.com.
 | 
कलेक्टर एवं CEO जिला पंचायत ने रोजगार पाने वाले युवाओ को वितरित किए नियुक्ति पत्र

उमरिया मध्य प्रदेश

जिला स्तरीय रोजगार मेले में जिले के 360 युवाओं को मिला रोजगार

उमरिया 20 जनवरी- प्रदेश शासन की मंशानुसार जिला मुख्यालय में 17 जनवरी को आयोजित रोजगार मेेले में जिले के जिन 360 युवाओ को विभिन्न कंपनियों में चयनित किया गया था, उन्हें आज कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, प्राचार्य महाविद्यालय सीबी सोधियां ने कलेक्टर सभागार में समारोह पूर्वक नियुक्ति पत्र वितरित किए।

इस अवसर पर कलेक्टर ने चयनित युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी युवा अपनी योग्यता की छाप संबंधित कंपनियों में छोड़े तथा अपनी योग्यता सिद्ध करे। लगातार अपने कौशल को बढ़ाने का प्रयास करते रहे। कई बार जिस स्थान पर नियुक्ति मिलती है वहां रहने, खाने अथवा काम काज एवं वेतन आदि मे कमियां हो सकती है। धीरे धीरे इन समस्याओं का निराकरण हो जाता है। आपने सभी युवाओं से पूरी मेहनत एवं लगन के साथ काम करते हुए अपनी इमेज बनानें की समझाइश दी, जिससे आप सभी साथियों को भी रोजगार दिलवाने में सहायक बन सके।

कलेक्टर एवं CEO जिला पंचायत ने रोजगार पाने वाले युवाओ को वितरित किए नियुक्ति पत्र

कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र विजय शुक्ला, उप संचालक कृषि खेलावन डहरिया, प्राचार्य पालीटेक्निक श्री वाजपेयी, खनिज अधिकारी मान सिंह सहायक यंत्री कृषि यांत्रिकीय आईसेक्ट के प्रतिनिधि सहित चयनित युवक एवं युवतियां उपस्थित रहीं।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र ने बताया कि जिला स्तरीय रोजगार मेले में 1626 युवाओ ने भाग लिया था जिनमे से 360 युवाओं का रोजगार हेतु चयन किया गया।

वर्धमान यार्न मण्डी दीप में 81 में से 42 युवाओ का , एसआईएस अनूपपुर में 96 मे से 60 युवाओ का, आईसेक्ट उमरिया द्वारा 252 में से 30 युवाओं का , एलआईसी उमरिया द्वारा 75 मे से 13 युवाओं का , एसबीआई लाईफ इंशोंरेंस उमरिया द्वारा 80 मे से 10 युवाओ का, प्रथम एजुकेशन जबलपुर द्वारा 27 मे से 6 युवाओ का, शुभ मोर्टर्स जबलपुर द्वारा 25 मे से 7 युवाओ का, चैरसिया ब्रदर्स उमरिया द्वारा 136 मे से 3 युवाओं का, सूरज कुमार राधाकृष्ण उमरिया द्वारा 2 मे से 2 युवाओं का, एसएस मोटर्स उमरिया द्वारा 46 मे से 3 युवाओं का , परमानंद ट्रेडर्स में 50 मे से 3 युवाओ का, माइनिंग खनिज विभाग कान्ट्रेक्टर द्वारा 74 में 74 युवाओं का, फ्यूजन माइक्रो फायनेंस जबलपुर द्वारा 30 मे 30 युवाओ का, प्रशांत उज्जैन द्वारा 35 मे 8 युवाओं का , सेंगर सर्विस सिक्योरिटी सर्विसेज ग्वालियर द्वारा 71 में 57 युवाओं का, सिग्मा इन्कोटेक भोपाल द्वारा 14 मे से 14 युवाओ का तथा एमपी कान भोपाल द्वारा 8 मे से 8 युवाओ का चयन किया गया।

The post कलेक्टर एवं CEO जिला पंचायत ने रोजगार पाने वाले युवाओ को वितरित किए नियुक्ति पत्र first appeared on saharasamachar.com.