चोरों का बढा दहशत डढ़वा स्टैंड से वीरेंद्र गुप्ता की चोरी हुई स्कॉर्पियो

गुढ़, रीवा गुढ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरों का दहशत इतना खौफनाक हो गया। की क्षेत्रीय लोगो में भय का माहौल व्याप्त है। यह गुढ क्षेत्र की नवमी वर्दात है। जो चोरों ने खड़ी स्कॉर्पियो चुराकर अंजाम दिया। आपको बता दे गुढ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डढ़वा स्टैंड इटार पहाड़ निवासी वीरेंद्र गुप्ता पिता राजबहोर गुप्ता The post चोरों का बढा दहशत डढ़वा स्टैंड से वीरेंद्र गुप्ता की चोरी हुई स्कॉर्पियो first appeared on saharasamachar.com.
 | 
चोरों का बढा दहशत डढ़वा स्टैंड से वीरेंद्र गुप्ता की चोरी हुई स्कॉर्पियो

गुढ़, रीवा

गुढ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरों का दहशत इतना खौफनाक हो गया। की क्षेत्रीय लोगो में भय का माहौल व्याप्त है। यह गुढ क्षेत्र की नवमी वर्दात है। जो चोरों ने खड़ी स्कॉर्पियो चुराकर अंजाम दिया।

आपको बता दे गुढ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डढ़वा स्टैंड इटार पहाड़ निवासी वीरेंद्र गुप्ता पिता राजबहोर गुप्ता (मोती सेठ) स्कॉर्पियो नंबर एमपी 53 ca 0449 गाड़ी को चोरों ने चुराकर अंजाम दिया।

वीरेंद्र गुप्ता ने मीडिया को जानकारी देते हुए पत्रकार आदर्श मिश्रा को बताया कि रात 1:00 बजे उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी खड़ी थी, और जब वह सुबह उठने के बाद घर से बाहर निकले तो घर के सामने खड़ी स्कॉर्पियो गाड़ी गायब थी। वीरेंद्र गुप्ता ने इसकी सूचना गुढ पुलिस को दी, गुढ पुलिस मौके पर पहुंचकर चोरी की गई स्कॉर्पियो की तलाश में जुट गई।

अब देखने की बात यह है की गुढ पुलिस क्या चोरो को पकड़ पाती है। या चोरों का मनोबल बढ़ता जाएगा , क्योंकि यह गुढ क्षेत्र का 9 वा चोरी का मामला सामने आया है। अभी तक हुए मामले में चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। क्या वजह है की चोर लगातार चोरी को अंजाम दे रहे हैं, चोरी के बढ़ते अंजाम को देख क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।

The post चोरों का बढा दहशत डढ़वा स्टैंड से वीरेंद्र गुप्ता की चोरी हुई स्कॉर्पियो first appeared on saharasamachar.com.