जब देश भक्ति का जज्बा मन हो तो कुछ कर गुजरने की स्वयं छमता उत्पन्न हो जाती,,,

महेन्द्र सोनी और उनका परिवार तैयार की देशी राखी के साथ दैनिक उपयोग की बस्तुए चीन की हरकत के बाद स्वदेशीमान को आगे बढ़ाने का जगा जज्बा। मध्यप्रदेश होशंगाबाद होशंगाबाद शहर के आईटीआई कॉलेज में नौकरी करने वाले महेंद्र सोनी और उनका पूरा परिवार देशभक्ति का प्रतीक बन रहा। दरअसल पिछले साल तक पूरे बाजार The post जब देश भक्ति का जज्बा मन हो तो कुछ कर गुजरने की स्वयं छमता उत्पन्न हो जाती,,, first appeared on saharasamachar.com.
 | 
जब देश भक्ति का जज्बा मन हो तो कुछ कर गुजरने की स्वयं छमता उत्पन्न हो जाती,,,

महेन्द्र सोनी और उनका परिवार तैयार की देशी राखी के साथ दैनिक उपयोग की बस्तुए

जब देश भक्ति का जज्बा मन हो तो कुछ कर गुजरने की स्वयं छमता उत्पन्न हो जाती,,,

चीन की हरकत के बाद स्वदेशी
मान को आगे बढ़ाने का जगा जज्बा।

मध्यप्रदेश होशंगाबाद

होशंगाबाद शहर के आईटीआई कॉलेज में नौकरी करने वाले महेंद्र सोनी और उनका पूरा परिवार देशभक्ति का प्रतीक बन रहा।

जब देश भक्ति का जज्बा मन हो तो कुछ कर गुजरने की स्वयं छमता उत्पन्न हो जाती,,,

दरअसल पिछले साल तक पूरे बाजार में चीनी राखी का बोलबाला था, रंग बिरंगी अलग-अलग आकर्षक डिजाइन वाली राखी लोगों का मन मोहती थी लेकिन शहर के महेंद्र सोनी और उनके परिवार ने इस साल चीन से भारतीय सैनिकों ने लड़ते हुए शहीद हो गए है उसके बाद से चीनी सामान का उपयोग करना बंद कर दिया है। उसके बाद से लाक डाउन के समय दैनिक उपयोग की वस्तुओं का निर्माण किया है और उपयोग के अलावा रखी निःशुल्क लोगो करेंगे वितरण।

महेंद्र सोनी

रक्षाबंधन पर उन्होंने घर की अनुपयोगी चीजों से शानदार और रंग-बिरंगी राखियों का निर्माण किया है जो आश्रम और कोरोना योद्धा अस्पताल के लोगो के साथ गरीब भाई बहनो को निःशुल्क देगे।

महेंद्र सोनी बताते हैं कि इसके पहले वे लॉकडाउन में भी घर की अनुपयोगी चीजों से कई आकर्षक चीजें बना चुके हैं उनके परिवार के बच्चे भी हुनर से बहुत कुछ सीख चुके हैं।

अन्याय सोनी

The post जब देश भक्ति का जज्बा मन हो तो कुछ कर गुजरने की स्वयं छमता उत्पन्न हो जाती,,, first appeared on saharasamachar.com.