जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे कोरोना की दहशत,मचा हडकंप

रीवा मध्यप्रदेश जिले के शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय यानी डी ई ओ आफिस मे इन दिनो कोरोना की दहशत है।कार्यालय के कर्मचारियों मे दहशत का माहौल है।गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व कार्यालय के रमसा विभाग मे पदस्थ ए पी सी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। कार्यालय मे हडकंप मच गया था।क्योंकि कार्यालय The post जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे कोरोना की दहशत,मचा हडकंप first appeared on saharasamachar.com.
 | 
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे कोरोना की दहशत,मचा हडकंप

रीवा मध्यप्रदेश

जिले के शिक्षा विभाग के जिला कार्यालय यानी डी ई ओ आफिस मे इन दिनो कोरोना की दहशत है।कार्यालय के कर्मचारियों मे दहशत का माहौल है।गौरतलब है की कुछ दिन पूर्व कार्यालय के रमसा विभाग मे पदस्थ ए पी सी की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई थी।

कार्यालय मे हडकंप मच गया था।क्योंकि कार्यालय का रमसा विभाग,व्यावसायिक शिक्षा और आई टी सेल तीनो ही आपस मे जुड़े हुये हैं।जहाँ रमसा सेक्शन मे कर्मचारियों की भीड़ रहती है,वही व्यावसायिक शिक्षा कक्ष मे आई टी सेल खोल दिये जाने से सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ गई हैं और कर्मचारी एक दूसरे से सट कर बैठ रहे हैं।

हालांकि रमसा ए पी सी की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद ए डी पी सी सहित अधिकांश कर्मचारियों ने खुद को होम कोरेन्टाईन कर लिया है।उसके बाद डी ई ओ ने भी बाहरी लोगो के कार्यालय मे आने पर रोन्क लगा दी है।फिर भी कार्यालय के कर्मचारियों मे दहशत और भय व्याप्त है ।अधिकांश कर्मचारियों ने कार्यालय आना बन्द कर दिया है और शासन की गाईड लाईन के तहत 10% ही कर्मचारी कार्यालय आ रहे हैं ।शेष कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम के तहत कार्य कर रहे हैं।

वही दूसरी तरफ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी के निवास मे भी नगर निगम द्वारा कोविद पेशेंट होने का पोस्टर चिपकाने की सूचना मिली है।

The post जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय मे कोरोना की दहशत,मचा हडकंप first appeared on saharasamachar.com.