ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर देश व झांसी का नाम गौरान्वित किया:संदीप माथुर

पदमभूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी द्वारा रेलवे इंस्टीटयूट मैदान पर प्रातः 11ः00 बजे पदमभूषण मेजर दददा ध्यानचन्द की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर द्वारा पुष्पार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन किया गया उसके पश्चात उन्होने अपने उदबोधन में कहा कि खेल The post ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर देश व झांसी का नाम गौरान्वित किया:संदीप माथुर first appeared on saharasamachar.com.
 | 
ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर देश व झांसी का नाम गौरान्वित किया:संदीप माथुर

पदमभूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द के जन्मदिवस 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीनियर रेलवे इंस्टीटयूट कार्यकारिणी द्वारा रेलवे इंस्टीटयूट मैदान पर प्रातः 11ः00 बजे पदमभूषण मेजर दददा ध्यानचन्द की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि मण्डल रेल प्रबन्धक संदीप माथुर द्वारा पुष्पार्पण कर एवं दीप प्रज्जवलन किया गया उसके पश्चात उन्होने अपने उदबोधन में कहा कि खेल से मन और शरीर दोनो स्वस्थ रहते है।

देश के युवाओ से मेरा आवाहन है कि खेलो में प्रतिभाग कर देश का नाम रोशन करें एवं पद्मभूषण मेजर दद्दा ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर देश व झांसी का नाम गौरान्वित किया है, तथा हाॅकी की पहचान पूरे विश्व में करायी है। मुख्य अतिथि महोदय मण्डल रेल प्रबन्धक झांसी को विश्ष्टि अतिथि वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार जी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया.

इसके उपरान्त रेल संस्थान सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने अपर मण्डल रेल प्रबन्धक अमित सेंगर रेल संस्थान के अध्यक्ष वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार को स्मृति चिन्ह भेट किया उपाध्यक्ष मो0 सईद ने मण्डल खेलकूद अधिकारी भुवनेश सिंह को स्मृति चिन्ह भेट किया इस अवसर पर एन0सी0आ0एम0यू0 के मण्डल अध्यक्ष एच0एस0चैहान, मनोज जाट, ब्रजेन्द्र यादव, सतीश चन्द्र, आर0पी0सिंह, सन्तोष कुमार वर्मा, शोभाराम राय, अनिरुद्व सिंह यादव, मो0 वहीद, सुरेश चन्द्र भागौरिया, मुन्नालाल कुशवाहा, राजेन्द्र यादव, शैलेन्द्र संज्ञा, चन्द्रमोहन राय, आदि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने जूनियर वर्ल्डकप हाॅकी खिलाडी के0पी0यादव एवं वैगन मरम्मत कारखाना झांसी के हाॅकी टीम के खिलाड़ी सुरेश चन्द्र भागौरिया जो पूर्व रेल संस्थान सदस्य को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन एवं रेल प्रसाशन के अनुसार सोशल डिस्टेन्सिंग की गाइड लाइन के अनुसार पालन किया गया।

कार्यक्रम का सफल संचालन रेल संस्थान कोषाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा ने व आभार इंस्टीटयूट अध्यक्ष/वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार जी ने व्यक्त किया।

The post ध्यानचन्द ने विश्व पटल पर देश व झांसी का नाम गौरान्वित किया:संदीप माथुर first appeared on saharasamachar.com.