पांडेय शिक्षण एवं समाज कल्याण द्वारा निः शुल्क माघी स्नान

समाज कल्याण के लिए समर्थित संस्थान सम्पतिदास गुप्त वरिष्ट पत्रकार हनुमना रीवा निसहाय एवं गरीबों के लिए पंजीकृत संस्था क्रमांक 4487/097 पांडेय शिक्षण एवं समाज कल्याण समिति भोपाल ने ग्राम पंचायत जमुई और ग्राम पंचायत सगहन जनपद पंचायत हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश के गरीबो और बेसहारा लोगो को निशुल्क माघी स्नान प्रयागक्षेत्र जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश The post पांडेय शिक्षण एवं समाज कल्याण द्वारा निः शुल्क माघी स्नान first appeared on saharasamachar.com.
 | 
पांडेय शिक्षण एवं समाज कल्याण द्वारा निः शुल्क माघी स्नान

समाज कल्याण के लिए समर्थित संस्थान

सम्पतिदास गुप्त वरिष्ट पत्रकार

हनुमना रीवा

निसहाय एवं गरीबों के लिए पंजीकृत संस्था क्रमांक 4487/097 पांडेय शिक्षण एवं समाज कल्याण समिति भोपाल ने ग्राम पंचायत जमुई और ग्राम पंचायत सगहन जनपद पंचायत हनुमना जिला रीवा मध्यप्रदेश के गरीबो और बेसहारा लोगो को निशुल्क माघी स्नान प्रयागक्षेत्र जिला प्रयागराज उत्तरप्रदेश में आज दिनांक 26 फरवरी 2021 को भेज कर कराया है जो अत्यंत पुनीत कार्य है।जिसकी प्रशंसा चहुओर हो रही है।

हम आपको बतादे कि संस्था विगद कई वर्षों ने संस्थान समाज सुधार और जनहित के लिए समर्पित है।जो निरन्तर पर्यावरण सुधार हेतु संस्थान आम सभा रैली,स्वच्छता अभियान,निः सक्क्त महिलाओं के लिए सिलाई बुनाई का प्रशिक्षण दिया गया और कोविड़ 19 का ध्यान रखते हुए माक्स का वितरण भी किया है।वही यातायात सम्बंधित जगरूकता अभियान का प्रचार प्रसार किया है।

पांडेय शिक्षण एवं समाज कल्याण द्वारा निः शुल्क माघी स्नान

प्रयागक्षेत्र माघी स्नान में जाने वाले यात्रियों में श्री जमुना प्रसाद पांडेय श्री इन्द्रलाल कुशवाहा, श्री रामगरीब मिश्रा,श्री सीताराम कुशवाहा, श्रीमती महरजुआ कुशवाहा, श्रीमती दुर्घटिया कुशवाहा,श्री हिन्छलाल साकेत,श्री बृजवासी साकेत,श्रीमती पुष्पा साकेत मुख्य रुप से शामिल है।

संस्था अध्यक्ष श्री जमुना प्रसाद पांडेय,सचिव अशोक प्रसाद पांडे, कोषाध्यक्ष रमाशंकर पांडेय के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

The post पांडेय शिक्षण एवं समाज कल्याण द्वारा निः शुल्क माघी स्नान first appeared on saharasamachar.com.