पूरे लाव लश्कर के साथ हनुमना में मुनि प्रमाण सागर का हुआ भव्य स्वागत

शंका समाधान सत्र में एमपी यूपी बिहार के लोग भी हुए शामिल रीवा_हनुमना सम्पतिदास गुप्त वरिष्ट पत्रकार जैन संप्रदाय के संत मुनी प्रमाण सागर जी महाराज का स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली तथा हनुमान जी की पवित्र नगरी हनुमना में आज सुबह 8:30 बजे पूरे लाव लश्कर के साथ आगमन होते ही बैंड बाजे The post पूरे लाव लश्कर के साथ हनुमना में मुनि प्रमाण सागर का हुआ भव्य स्वागत first appeared on saharasamachar.com.
 | 
पूरे लाव लश्कर के साथ हनुमना में मुनि प्रमाण सागर का हुआ भव्य स्वागत

शंका समाधान सत्र में एमपी यूपी बिहार के लोग भी हुए शामिल

रीवा_हनुमना

सम्पतिदास गुप्त वरिष्ट पत्रकार

जैन संप्रदाय के संत मुनी प्रमाण सागर जी महाराज का स्वामी माधवाचार्य जी महाराज की तपस्थली तथा हनुमान जी की पवित्र नगरी हनुमना में आज सुबह 8:30 बजे पूरे लाव लश्कर के साथ आगमन होते ही बैंड बाजे कलश आदि दिखाकर भव्य स्वागत किया गया। वही शंका समाधान सत्र में अपनी जिज्ञासा को लेकर मध्यप्रदेश उत्तर प्रदेश एवं विहार के विभिन्न स्थानों से पधारे लोगों ने भी अपनी अपनी जिज्ञासा का समाधान मुनि श्री से प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि मुनी प्रमाण सागर जी महाराज पूरे लाव लश्कर के साथ 19 फरवरी की रात्रि विश्राम स्थल बिझौली ग्राम से चलकर हनुमना के एकमात्र जैन परिवार सुभाष चंद जैन के आवास पर विश्राम हेतु रुके तत्पश्चात अपराह्न 3:30 बजे से पांच बजे तक सगुन मैरिज हाल में उपस्थित जिज्ञासुओं की जिज्ञासा का समाधान करते हुए पूछे गए विभिन्न सवालों का समुचित समाधान देते हुए कहा कि हमें किसीके द्वारा बुराई किए जाने पर भी अपनी कमियों को सुधारने का प्रयास करते हुए अच्छाई अपनाने की शिक्षा से अवश्य उत्साहित होना चाहिए। संकट में ही भगवान की याद आती है इसलिए संकटों से कभी घबराना नहीं चाहिए। किसी का साथ न मिलने पर भी अपने लक्ष्य को आगे रखकर दृढ़ इच्छा सक्ति व संकल्प के बल पर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

पूरे लाव लश्कर के साथ हनुमना में मुनि प्रमाण सागर का हुआ भव्य स्वागत

हमारे संवाददाता सम्पति दास गुप्त द्वारा पूछे गए विभिन्न सवालों का जवाब देते हुए जैन मुनियों की साधना विधि विशेषताओं तथा जैन सम्प्रदाय से जुड़े अनेक सवालों का जवाब देते हुए दिगम्बरत्व की महिमा एवं उनके साधना युक्त जीवन आदि अनेक विषयों पर खुलकर चर्चा की। मुनि प्रमाणसागर जी साथ मुनि अरहृय सागर भी पूरी यात्रा में चल रहे हैं। जिज्ञासा समाधान सत्रके बाद मुनि श्री हनुमना से पांच किलोमीटर दूर स्थित उत्तर प्रदेश मिर्जापुर जिले के भैसौड ग्राम के लिए प्रस्थान कर गये जहां काफिला पहुंचते ही ग्रामीणों ने भब्य स्वागत वंदन व अभिनंदन किया। महाराज श्री के शंका समाधान सत्र में सिंगरौली जिले देवसर से पधारे न्यायिक दंडाधिकारी जस्टिस शुभम‌ मोदी ललितपुर उत्तर प्रदेश से पधारे पंकज जैन, सतना से पधारे इंजीनियर रमेश जैन कटनी से पधारे शुभम जैन तथा पूरीयात्रा में साथ चल रहे दमोह से पधारे संस्कार जैन गया बिहार से पधारे नरेंद्र सेठी, राजेश डब्बू, देवेंद्र जैन, जबलपुर से पधारे राय सेठ, चंद्र कुमार, अरविंद रंजन शैलेश आदिनाथ ललितपुर के पार्षद तथा क्षेत्रपाल मंडल के अध्यक्ष मोदी पंकज संस्कार जैन मनोज कनौज कंहैयालाल सेठी, हनुमना कांग्रेस नगर अध्यक्ष के राकेश कुमार गुप्त पत्रकार राजेंद्र मिश्रा अभिषेक जैन मुन्ना जैन वैश्यमहासभा के अखिलेश गुप्ता वाहन संघ अध्यक्ष सुरेश गुप्ता अभी आज ने भी जिज्ञासा समाधान में भाग लिया करना आवश्यक है कि मुनि श्री के साथ अगर मध्य प्रदेश जय निवास संग के 200साधक साथ चल रहे हैं

The post पूरे लाव लश्कर के साथ हनुमना में मुनि प्रमाण सागर का हुआ भव्य स्वागत first appeared on saharasamachar.com.