प्राकृतिक आपदाओं के साथ करोना के संक्रमण काल से गुजरता हुआ मनगवां का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र

रीवा मध्यप्रदेश सिविल अस्पताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील हो जाने के उपरांत मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा हो गया है जब पूरा देश करोना जैसी महामारी से जूझ रहा है नगर परिषद मनगवां अंतर्गत 10 दिनों के अंदर लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें कई लोग The post प्राकृतिक आपदाओं के साथ करोना के संक्रमण काल से गुजरता हुआ मनगवां का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र first appeared on saharasamachar.com.
 | 
प्राकृतिक आपदाओं के साथ करोना के संक्रमण काल से गुजरता हुआ मनगवां का   प्राथमिक स्वास्थ केंद्र

रीवा मध्यप्रदेश

सिविल अस्पताल से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तब्दील हो जाने के उपरांत मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाओं का टोटा हो गया है जब पूरा देश करोना जैसी महामारी से जूझ रहा है नगर परिषद मनगवां अंतर्गत 10 दिनों के अंदर लगभग 20 लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें कई लोग संजय गांधी अस्पताल तक पहुंच पाए और उन्हें डॉक्टरों ने कोविड-19 घोषित किया और कुछ समय बाद ही उनकी मृत्यु हो गई जबकि मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रीवा की दूरी लगभग 35 से 40 किलोमीटर की है एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगेव की दूरी 15 से 20 किलोमीटर की है ऐसी स्थिति में मनगवां नगर के लोगों का गहन तरीके से कोविड -19 की जांच हो पाना संभव नहीं है इसलिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां कोही जांच केंद्र बनाया जाना उचित होगा

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां को कोविड-19 का जांच केंद्र बनाया जाए — गांधी विचार मंच के अध्यक्ष रामेश्वर गुप्ता बैठे धरने पर

विधानसभा क्षेत्र मनगवां का मुख्यालय मनगवां है जहां पर इन दिनों कोरोना का संक्रमण काल चल रहा है लगभग 10 दिनों में नगर के अंदर 20 लोगों की मौत हो गई और साथ ही आंकड़े में 2,4 ही दिखाया जा रहे हैं यहां का शासन प्रशासन मौन होकर बैठा है पुलिस प्रशासन अपनी कार्यवाही सजग तरीके से कर रही है परंतु स्वास्थ्य विभाग रजाई ओढ़ कर घी पी रहा है गांधी विचार मंच के अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने सरकार के कथनी और करनी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया जब मनगवां में करोना के कारण कई लोगों की जान चली गई एवं कई नौजवान काल के गाल में समा गए बार-बार शासन और प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के बाद भी स्वास्थ्य व्यवस्था पर किसी तरह की सुदृढ़ता नहीं दिखाई गई तो मजबूरी में आकर रामेश्वर गुप्ता जी को धरने पर बैठना पड़ा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी रीवा एवं ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी गंगेव से यह मांग की है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में कोविड-19 की जांच अतिशीघ्र शुरू कराई जाए जिसकी वजह से नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को आसानी से जांच की सुविधा प्राप्त हो सके और मनगवां को ही कोविड-19 का सेंटर भी बनाया जाए जिससे मरीजों को दर-दर भटकना नहीं पड़े सांसद रीवा जनार्दन मिश्रा जी से एवं मनगवां विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर पंचू लाल प्रजापति के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां को पुनः सिविल अस्पताल का दर्जा प्राप्त हो एवं 100 बेड की सुविधा वाला अस्पताल बने जिस तरीके से यह 1980 में 30 बेड का सिविल अस्पताल बना था इसे पुनः सिविल अस्पताल बनाया जाए यहां पर एक माह में लगभग सौ से डेढ़ सौ प्रसव हुआ करते हैं जो एक नर्स के जिम्मे में होते हैं यहां पर एक महिला डॉक्टर और 2 स्टाफ नर्स की नियुक्ति की जाए जिसकी वजह से महिलाओं को प्रसव पीड़ा में परेशानी ना हो जब तक हमारी माग शासन और प्रशासन द्वारा पूरी नहीं होती हम धरने से नहीं उठेंगे हमारा धरना अनवरत चलता रहेगा

नगर परिषद मनगवां की लापरवाही से संक्रमण फैला

नगर परिषद मनगवां इन दिनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है किसी भी तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं आम जनमानस को प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं नगर परिषद मनगवां द्वारा साफ-सफाई नहीं कराई जाती बजबजआती नालिया सड़क पर फैली गंदगी बीमारी का सबसे बड़ा कारण बना करती है जबकि नगर परिषद मनगवां में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है पर नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं कराया जाता कहीं पर भी फिनायल नहीं डलवाया जाता जब मनगवां में कोरोना जैसी महामारी फैली हुई है ऐसी स्थिति में मुख्य नगरपालिका अधिकारी संतोष पांडे की उदासीनता देखते बनती है कहीं पर भी सैनिटाइजेशन नहीं कराया जाता और ना ही फिनायल का उपयोग कराया जाता है नगर परिषद मनगवां की लापरवाही के कारण मनगवां के आम जनमानस को बीमारी को भोगना पड़ रहा है

कोविड-19 को लेकर निष्क्रिय दिखाई देते हैं एसडीएम मनगवां

एसडीएम मनगवां केपी पांडे कोविड-19 को लेकर निष्क्रिय दिखाई देते हैं मनगवां में कोविड-19 मरीज मिले हैं और उनकी मृत्यु भी हो गई परंतु एसडीएम साहब द्वारा किसी भी तरीके से सक्रियता नहीं दिखाई गई की जांच केंद्र बनाया जाए और साफ-सफाई को लेकर किसी भी तरीके से सुधरता दिखाई जाए जबकि तत्कालीन एसडीएम रहे एके सिंह द्वारा ऐसी गंभीर स्थिति में सक्रिय भूमिका अदा की जाती रही है

बिना किट के ही घर घर जाना होगा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के मरीज की तलाश में

तुगलकी फरमान जारी

मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनगवां संतोष पांडे एवं प्रशासक एसडीएम के पी पांडे के साथ संयुक्त बैठक में महिला बाल विकास द्वारा संचालित आगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकर्ता और नगर परिषद मनगवां के संयुक्त तत्वाधान में पार्षदों के साथ मिलकर वार्ड के एक एक घर में जाकर बीमार व्यक्ति की पहचान करनी है और उसकी रिपोर्ट तैयार कर नगर परिषद मनगवां को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का गंगेव को प्रस्तुत करनी है पर सबसे बड़ा सवाल यह उठता है की जिनके पास कोविड-19 से बचाव के लिए शासन द्वारा किसी भी तरह का किट नहीं दिया गया है ऐसी स्थिति में वह कैसे घर घर जाकर सर्वे करेंगे जितने भी छोटे कर्मचारी हैं उन सभी को हमेशा मोहरा बनाकर कार्य कराया जाता है जबकि बड़े कर्मचारी घर में या ऑफिस में कूलर की हवा में बैठे रहते हैं शासन पहले उन सभी छोटे कर्मचारियों को कोविड-19 से बचाव किए किट उपलब्ध कराएं उसके उपरांत ही सर्वे कार्य प्रारंभ कराया जाए

संक्रमण काल में मनगवां क्षेत्र की जनता अपने विधायक को देखना चाहती है

जब कभी कोई भी परेशान होता है तो वह अपनों की तलाश करता है मनगवां विधानसभा क्षेत्र की जनता नगर परिषद मनगवां के आम जनमानस आज संक्रमण काल के दौर से गुजर रही है आम जनमानस अपने नेता मनगवां क्षेत्र के विधायक डॉक्टर पंचू लाल प्रजापति के दर्शनों की अभिलाषी है कि इस संकट की घड़ी हमारे नेता हम सबकी शुद्ध क्यों नहीं लेते हैं क्या विधायक जी कहीं दूर चले गए हैं या आम जनता से मिलना नहीं चाहते हैं जिन्हें हमेशा जनता जनार्दन के नाम से पुकारते हैं आज वही जनता आपके दर्शनों की अभिलाषी है

वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर वेद प्रकाश त्रिपाठी जी ने कहा की हम हर परिस्थितियों से मनगवां क्षेत्र की जनता को बीमारी से बचाने में समर्थ है अगर हमें हमारे उच्च अधिकारियों द्वारा आदेश दिया जाता है की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनगवां में कोविड-19 का जांच केंद्र बनाया जाए तो हम यहां पर जांच करा कर लोगों को स्वास्थ्य लाभ दे सकते हैं और मनगवां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 30 बेड का कोविड-19 सेंटर भी बनाया जा सकता है जिसके लिए हम सक्षम हैं।

The post प्राकृतिक आपदाओं के साथ करोना के संक्रमण काल से गुजरता हुआ मनगवां का प्राथमिक स्वास्थ केंद्र first appeared on saharasamachar.com.