प्राचीन वोरेश्वर मंदिर से घंटा चोरी करने के मामले में पकड़े गए…

भिंड मध्य प्रदेश प्राचीन वोरेश्वर मंदिर से घंटा चोरी करने के मामले में पकड़े गए भिंड के अटेर क्षेत्र में आने वाले प्रसिद्ध प्राचीन वोरेश्वर मंदिर से विगत दिनांक 7 जनवरी की रात में मंदिर से लाखों रुपए के श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर पर चढ़ाए गए घंटे मंदिर के पुजारी अनूप गोस्वामी और उनके तीन The post प्राचीन वोरेश्वर मंदिर से घंटा चोरी करने के मामले में पकड़े गए… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
प्राचीन वोरेश्वर मंदिर से घंटा चोरी करने के मामले में पकड़े गए…

भिंड मध्य प्रदेश

प्राचीन वोरेश्वर मंदिर से घंटा चोरी करने के मामले में पकड़े गए

भिंड के अटेर क्षेत्र में आने वाले प्रसिद्ध प्राचीन वोरेश्वर मंदिर से विगत दिनांक 7 जनवरी की रात में मंदिर से लाखों रुपए के श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर पर चढ़ाए गए घंटे मंदिर के पुजारी अनूप गोस्वामी और उनके तीन साथियों के द्वारा बाजार में बेचने के लिए चोरी किए जा रहे थे, जिन्हें सुरपुरा थाना क्षेत्र की डायल हंड्रेड गाड़ी ने रंगे हाथों पकड़ा l

पकड़े गए चोर वोरेश्वर निवासी राजवीर पेंटर, आकाश गोस्वामी और संजीव गोस्वामी (संजू) बताए गए हैं स्थानीय लोगों का कहना है कि उक्त मामले में ये लोग लगातार मंदिर से घंटा चोरी करके बाजार में बेचकर शराब खोरी और नशाखोरी करते थेl

उनको स्थानीय विधायक और मंत्री अरविंद सिंह भदोरिया का पूरा संरक्षण प्राप्त है यही कारण है कि पिछले 2 दिन में सुरपुरा थाना के द्वारा पकड़े गए चोरों को फूप थाना के सुपुर्द किए जाने के बाद भी आज दिनांक तक चोरी का मामला दर्ज नहीं किया गया है ? यह पार्टी के लोग आस्था के नाम पर लोगों को गुमराह करके आस्था से खिलवाड़ करके अपनी और अपने समर्थकों की जेबें भरने का काम करते हैं इस मामले में भी यह सिद्ध हो रहा है कि आखिर 2 दिन में उक्त मामले में एफ आई आर दर्ज क्यों नहीं की गईl

The post प्राचीन वोरेश्वर मंदिर से घंटा चोरी करने के मामले में पकड़े गए… first appeared on saharasamachar.com.