बगैर मास्क बाहन चलाने एवं घूमने फिरने बालो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रही

सोशल डिस्टेंसिग को लेकर दुकानों पर भी पुलिस की पैनी नजर बिना मास्क में 38 चालान 3800 /रुपया जुर्माना,मोटर व्हीकल एक्ट में 14 चालान 7000/रुपया जुर्माना पर चालान जुर्माना बसूली मऊगंज– पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह के निर्दशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विजय डाबर एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मास्क The post बगैर मास्क बाहन चलाने एवं घूमने फिरने बालो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रही first appeared on saharasamachar.com.
 | 
बगैर मास्क बाहन चलाने एवं घूमने फिरने बालो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रही

सोशल डिस्टेंसिग को लेकर दुकानों पर भी पुलिस की पैनी नजर

बिना मास्क में 38 चालान 3800 /रुपया जुर्माना,मोटर व्हीकल एक्ट में 14 चालान 7000/रुपया जुर्माना पर चालान जुर्माना बसूली

मऊगंज– पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह के निर्दशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊगंज विजय डाबर एसडीओपी शैलेन्द्र शर्मा के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मास्क नही लगाने बाले कोरोना के खतरे से लापरवाह लोगो के लिए विशेष अभियान में आज मऊगंज पुलिस द्वारा थाना प्रभारी विद्यावारिधि तिवारी ने दल बल के साथ नगर के बस स्टैंड व नगर की सड़कों पर चेकिंग शुरू की गई जहाँ बिना मास्क लगाए वाहन चलाने पर एवम् घूमने फिरने वालों के विरुद्ध सख्ती के साथ धर पकड़ में 38 चालान में कुल 3800 का रुपया जुर्माना किया गया है।

बगैर मास्क बाहन चलाने एवं घूमने फिरने बालो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रही

वहीं यातायात नियम के उल्लंघन करते पकड़े गए 14 लोगो के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट में चालान करते हुए कुल 7000/रुपया का जुर्माना किया गया है।
100 प्रतिशत मास्क पहनने तक कार्यवाही जारी रहेगी,

पुलिस प्रशासन ने लोगो को दिया सख्त हिदायत

बगैर मास्क बाहन चलाने एवं घूमने फिरने बालो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रही

मऊगंज पुलिस प्रशासन ने कहा है कि 100 प्रतिशत मास्क पहनने तक हमारी कार्यवाही जारी रहेगी दुकानदार अगर बिना मास्क के पाए जाएंगे तो उन्हें रीवा कलेक्टर एस पी साहब के निर्देशानुसार सील किया जाएगा।

The post बगैर मास्क बाहन चलाने एवं घूमने फिरने बालो के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी रही first appeared on saharasamachar.com.