भारत में कोरोना वैक्सीन से पहली मौत,सरकार ने की पुष्टि

भारत में वैक्सीन की वजह से एक 68 साल से व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है. भारत सरकार के द्वारा गठित पैनल ने इसकी पुष्टि की है.जानकारी के मुताबिक, 68 साल के व्यक्ति को 8 मार्च, 2021 को वैक्सीन की डोज़ दी गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई। वैक्सीन लगने के The post भारत में कोरोना वैक्सीन से पहली मौत,सरकार ने की पुष्टि first appeared on saharasamachar.com.
 | 
भारत में कोरोना वैक्सीन से पहली मौत,सरकार ने की पुष्टि

भारत में वैक्सीन की वजह से एक 68 साल से व्यक्ति की मौत की पुष्टि की गई है. भारत सरकार के द्वारा गठित पैनल ने इसकी पुष्टि की है.जानकारी के मुताबिक, 68 साल के व्यक्ति को 8 मार्च, 2021 को वैक्सीन की डोज़ दी गई थी, जिसकी बाद में मौत हो गई।

वैक्सीन लगने के बाद कोई गंभीर बीमारी होने या मौत होने को वैज्ञानिक भाषा में एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इम्यूनाइजेशन (AEFI) कहा जाता है. AEFI के लिए केंद्र सरकार ने एक कमेटी गठित की है. इस कमेटी ने वैक्सीन लगने के बाद हुई 31 मौतों का असेसमेंट करने के बाद कन्फर्म किया कि एक बुजुर्ग जिसकी उम्र 68 साल थी, उसकी मौत वैक्सीन लगने के बाद एनाफिलैक्सीस से हुई. ये एक तरह का एलर्जिक रिएक्शन होता है।

The post भारत में कोरोना वैक्सीन से पहली मौत,सरकार ने की पुष्टि first appeared on saharasamachar.com.