मुख्यमंत्री चौहान ने किया बड़ी झील के पास सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ…

भोपाल मध्य प्रदेश सौर ऊर्जा से संचालित होगा पंप हाउस, मुख्यमंत्री चौहान ने किया बड़ी झील के पास सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ भोपाल 1 फरवरी 2021 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल की बड़ी झील के पास वीआईपी रोड पर सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत भोपाल के वी.आई.पी.रोड पर सोलर The post मुख्यमंत्री चौहान ने किया बड़ी झील के पास सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
मुख्यमंत्री चौहान ने किया बड़ी झील के पास सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ…

भोपाल मध्य प्रदेश

सौर ऊर्जा से संचालित होगा पंप हाउस, मुख्यमंत्री चौहान ने किया बड़ी झील के पास सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ

भोपाल 1 फरवरी 2021 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल की बड़ी झील के पास वीआईपी रोड पर सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ किया। इसके अंतर्गत भोपाल के वी.आई.पी.रोड पर सोलर एनर्जी के उपयोग से कर्बला पंप के संचालन का कार्य हो सकेगा।भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड ने बड़े तालाब के किनारे वीआईपी रोड,भोपाल पर सोलर एनर्जी पैनल लगाए हैं। वीआईपी रोड पर कुल 1540 सोलर पैनल लगाए गए हैं। सोलर प्लांट की क्षमता 500 किलोवॉट है। सोलर प्लांट से हर माह 75 हजार यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाएगा।

इस सौर ऊर्जा (सोलर प्लांट )से उत्पादित बिजली का उपयोग नगर निगम के करबला पम्प हाउस के संचालन में किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट पर 2.6 करोड़ रूपए लागत आई है। वीआईपी रोड पर लगी स्ट्रीट लाईट्स भी सोलर एनर्जी से रोशन हो रही हैं। वीआईपी रोड पर लगे सोलर एनर्जी प्लांट से करीब 76 लाख 65 रूपये का राजस्व बचने का अनुमान है जो बिजली के बिल के रूप में खर्च होता था।

उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार सोलर ऊर्जा एवं अन्य वैकल्पिक उर्जा पर विशेष ध्यान दे रही है। इसी के तहत भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा सौर ऊर्जा प्लांट शुरू किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान इसके पहले नगर भ्रमण प्रारंभ करने के अवसर पर पहले पहल प्लेटिनम प्लाजा पहुंचे।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट अंतर्गत प्लेटिनम प्लाजा से झरनेश्वर मंदिर तक बने नवनिर्मित मार्ग का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस मार्ग का नाम बुलवर्ड स्ट्रीट के स्थान पर अटल मार्ग किया जाएगा। मंत्री श्री विश्वास सारंग,श्री आलोक शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

The post मुख्यमंत्री चौहान ने किया बड़ी झील के पास सौर ऊर्जा परियोजना का शुभारंभ… first appeared on saharasamachar.com.