युवा संसद लोकतंत्रिक व्यवस्था की प्राथमिक पाठशाला – शुभम

नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा संसद आयोजित नेहरू युवा केंद्र रायसेन द्वारा जनपद पंचायत सभागार में आस- पड़ोस में युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने प्रमुखता के साथ क्षेत्र एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। युवा संसद में उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक युवा के The post युवा संसद लोकतंत्रिक व्यवस्था की प्राथमिक पाठशाला – शुभम first appeared on saharasamachar.com.
 | 
युवा संसद लोकतंत्रिक व्यवस्था की प्राथमिक पाठशाला – शुभम

नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवा संसद आयोजित

नेहरू युवा केंद्र रायसेन द्वारा जनपद पंचायत सभागार में आस- पड़ोस में युवा संसद का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं ने प्रमुखता के साथ क्षेत्र एवं राष्ट्रीय मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। युवा संसद में उपस्थित मुख्य अतिथि जनपद सीईओ संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रत्येक युवा के अंदर अपार संभावनाएं हैं, ईश्वर ने सभी को प्रतिभाशाली बनाया है, ज़रुरत है उसे निखारने की।

युवा संसद लोकतंत्रिक व्यवस्था की प्राथमिक पाठशाला – शुभम

विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी आशीष सप्रे ने कहा कि हम जो ठान लेते हैं,वो कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन बेटियों की बेहतरी के लिए सतत प्रयासरत एवं संवेदनशील है। जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र संगठन युवाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए युवा संसद जैसे विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। नायाब तहसीलदार मुकेश राज ने युवाओं को पंचायती राज व्यवस्था से अवगत कराया।

युवा संसद लोकतंत्रिक व्यवस्था की प्राथमिक पाठशाला – शुभम

डॉ भूपेंद्र नागर ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका महत्वपूर्ण हैं, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित शुभम चौहान तामोट ने कहा कि कभी हम स्वयं को कमजोर न समझे। युवा संसद लोकतंत्रिक व्यवस्था को समझने के लिए प्राथमिक एवं प्राथमिक पाठशाला है। अंतराष्ट्रीय खेल शिक्षक पंकज जैन ने खेलों के माध्यम से कैसे अवसर प्राप्त कर सकते हैं,इस विषय पर प्रकाश डाला। समाजसेवी एवं प्रदेशाध्यक्ष प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना लोकेन्द्र सिंह गुर्जर ने कहा कि हमें एक अच्छे बनकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम का संयोजन नेशनल यूथ वालेंटियर सौरभ चौहान तामोट, महेश सोधिंया ने किया।

युवा संसद लोकतंत्रिक व्यवस्था की प्राथमिक पाठशाला – शुभम

इस अवसर पर एनएसएस अधिकारी मोहनलाल गढ़वाल, लेखापाल प्रदीप देशमुख, शांतनु पांडेय, दिनेश राजपूत,शिवम् द्विवेदी,पारस वाजपेई, संजय नागर, अर्पित खंडेलवाल, सचिन, केशव, आकाश,सरगम सहित युवा एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे। लोकल फॉर लोकल सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा

युवा संसद लोकतंत्रिक व्यवस्था की प्राथमिक पाठशाला – शुभम

युवा संसद में युवाओं ने शिक्षा, सुरक्षा सहित विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर विमर्श किया,साथ ही लोकल फॉर वोकल पर चर्चा की।

The post युवा संसद लोकतंत्रिक व्यवस्था की प्राथमिक पाठशाला – शुभम first appeared on saharasamachar.com.