राजधानी के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी,अलकायदा के नाम से मिला मेल

नई दिल्ली दिल्ली के इंदिरा गांधाी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अलकायदा ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। दिल्ली पुलिस को एक ईमेल के जरिए अलकायदा ने ये धमकी दी है। दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम को अलकायदा के नाम से ईमेल आया था, जिसकेबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। बतादें कि The post राजधानी के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी,अलकायदा के नाम से मिला मेल first appeared on saharasamachar.com.
 | 
राजधानी के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी,अलकायदा के नाम से मिला मेल

नई दिल्ली

दिल्ली के इंदिरा गांधाी इंटरनेशनल एयरपोर्ट अलकायदा ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। दिल्ली पुलिस को एक ईमेल के जरिए अलकायदा ने ये धमकी दी है। दिल्ली पुलिस को शनिवार शाम को अलकायदा के नाम से ईमेल आया था, जिसकेबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।

बतादें कि अगले कुछ दिनों में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की बात की गई है। इसके बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। साथ ही एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम 5 बजकर 45 मिनट पर एक मेल किया गया था। ये ईमेल india.212@protonmail.com से आया था। इस ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा था, “अलकायदा सरगना की ओर से IGI एयरपोर्ट पर बम ब्लास्ट की साजिश।” इस ईमेल में लिखा है, करनबीर सूरी उर्फ मोहम्मद जलाल और उसकी पत्नी शैली शारदा उर्फ हसीना रविवार को सिंगापुर से भारत आ रहे हैं और वो एयरपोर्ट पर अगले एक से तीन दिन में बम रखने की साजिश रच रहे हैं।

धमकी भरा मेल मिलने के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। एयरपोर्ट के सभी टर्मिनल पर एंटी-सबोटाज चेकिंग भी शुरू कर दी गई है। आने-जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है और लगातार पेट्रोलिंग भी हो रही है।

पहले भी मिल चुकी है इसी नाम से धमकी

जांच में पता चला कि पहले भी ऐसे ही तरह की धमकी भरे मेल आ चुके हैं। पुलिस के मुताबिक, इसी साल 21 मार्च को भी एक ऐसा ही मेल मिला था, जिसमें करनबीर और शैली को ISIS का सरगना बताया गया था। उसमें भी यही लिखा था कि दोनों आ रहे हैं और 1 से 3 दिन में एयरपोर्ट पर बम धमाके करने की फिराक में हैं। ये मेल पुलिस को informer.igia@protonmail.com से आया था।साभार

The post राजधानी के एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी,अलकायदा के नाम से मिला मेल first appeared on saharasamachar.com.