रीवा के नए जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए के.पी. तिवारी

डीईओ रीवा रहे आर. एन. पटेल को हटाया गया रीवा,आयुक्त लोक शिक्षण मध्यप्रदेश भोपाल ने आदेश जारी कर रीवा के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राम नरेश पटेल को जेडी कार्यालय शहडोल में सहायक संचालक तथा जेडी कार्यालय रीवा के सहायक संचालक के.पी. तिवारी को अपने कार्य के साथ-साथ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार The post रीवा के नए जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए के.पी. तिवारी first appeared on saharasamachar.com.
 | 
रीवा के नए जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए के.पी. तिवारी

डीईओ रीवा रहे आर. एन. पटेल को हटाया गया

रीवा,आयुक्त लोक शिक्षण मध्यप्रदेश भोपाल ने आदेश जारी कर रीवा के प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राम नरेश पटेल को जेडी कार्यालय शहडोल में सहायक संचालक तथा जेडी कार्यालय रीवा के सहायक संचालक के.पी. तिवारी को अपने कार्य के साथ-साथ प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा गया है।

बताया गया है कि डीईओ कार्यालय में अनुदान से संबंधित घोटाले की जांच वर्तमान जिला शिक्षा अधिकारी राम नरेश पटेल के रहते प्रभावित हो रही थी, जिसके चलते आयुक्त ने यह निर्णय लिया, इस मामले पर पूर्व में ही अनुदान प्रभारी एवं लेखापाल को कलेक्टर द्वारा निलंबित किया जा चुका है।

The post रीवा के नए जिला शिक्षा अधिकारी बनाए गए के.पी. तिवारी first appeared on saharasamachar.com.