लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी करने वालो के खिलाफ हनुमना एसडीएम तहसीलदार व पुलिस की कार्यवाही

रीवा– कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला रीवा के आदेश का उल्लंघन कर शादी समारोह आयोजित करने अपर दर्ज हुआ मुकदमा। प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में जिला दंडाधिकारी जिला रीवा द्वारा जारी आदेश के अनुसार रीवा जिले में 31 मई 2021 तक शादी समारोह पूर्णतः प्रतिबंधित किए गए हैं बावजूद इसके आदेश का उल्लंघन कर श्री The post लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी करने वालो के खिलाफ हनुमना एसडीएम तहसीलदार व पुलिस की कार्यवाही first appeared on saharasamachar.com.
 | 
लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी करने वालो के खिलाफ हनुमना एसडीएम तहसीलदार व पुलिस की कार्यवाही

रीवा– कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जिला रीवा के आदेश का उल्लंघन कर शादी समारोह आयोजित करने अपर दर्ज हुआ मुकदमा।

प्राप्त जानकारी अनुसार वर्तमान में जिला दंडाधिकारी जिला रीवा द्वारा जारी आदेश के अनुसार रीवा जिले में 31 मई 2021 तक शादी समारोह पूर्णतः प्रतिबंधित किए गए हैं बावजूद इसके आदेश का उल्लंघन कर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्र पिता श्री जानकी प्रसाद मिश्रा निवासी वार्ड 06 आचार्य कॉलोनी हनुमना द्वारा दिनांक 14.05.2021 को अपने निवास में शादी समारोह आयोजित किया गया था जिसे सूचना प्राप्त होते ही अनुविभागीय दंडाधिकारी ए के सिंह के निर्देशानुसार मौके पर पहुंच कर रुकवाया गया।

रवीन्द्र कुमार मिश्र पिता जानकी प्रसाद मिश्रा के ऊपर प्रति बंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने के कारण एसडीएम हनुमना द्वारा भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1860 की धारा 188,269,270,271 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 एवं covid19 रेगुलेशन 2020 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया वही दूसरी ओर मैनेजर मौर्य पिता कन्हाई मौर्य नाउन कला लाकडाउन का उल्लंघन कर शादी की जा रही थी।

शिकायत मिलने पर तहसीलदार हनुमना,नायब तहसीलदार हनुमना,थाना प्रभारी हनुमना द्वारा मौके पर जाकर देखा गया। पुलिस प्रशासन को देखकर बाराती भाग खड़े हुए। सम्बन्धित व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धारा ओं में मुकदमा कायम कराया गया।

The post लॉकडाउन का उल्लंघन कर शादी करने वालो के खिलाफ हनुमना एसडीएम तहसीलदार व पुलिस की कार्यवाही first appeared on saharasamachar.com.