वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की ताबड़तोड़ दविश/कार्यवाही जारी आज दिनाँक को 03 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा जाकर किया न्यायालय पेश

गिरफ्तारी वारंटी:- 1. माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय रीवा के प्रकरण क्रमांक 1193/20 धारा 294,323,506,34 IPC में वारंटी शुभम गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता निवासी तरहटी रीवा, माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय रीवा के प्रकरण क्रमांक 1193/20 धारा 294,323,506,34 IPC में वारंटी सोनू गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता निवासी तरहटी रीवा, माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय रीवा The post वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की ताबड़तोड़ दविश/कार्यवाही जारी आज दिनाँक को 03 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा जाकर किया न्यायालय पेश first appeared on saharasamachar.com.
 | 
वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की ताबड़तोड़ दविश/कार्यवाही जारी आज दिनाँक को 03 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा जाकर किया न्यायालय पेश
 रीवा पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा स्थायी वारंटियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा वर्षों से फरार चल रहे स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों को पक़डने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत आज दिनाँक 07.04.2021 को  03 बदमाशों जिनके विरुद्ध बिभिन्न न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट जारी थे को अलग अलग स्थानों में दविश देकर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। 

गिरफ्तारी वारंटी:- 1. माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय रीवा के प्रकरण क्रमांक 1193/20 धारा 294,323,506,34 IPC में वारंटी शुभम गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता निवासी तरहटी रीवा,

  1. माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय रीवा के प्रकरण क्रमांक 1193/20 धारा 294,323,506,34 IPC में वारंटी सोनू गुप्ता पिता रामनरेश गुप्ता निवासी तरहटी रीवा,
  2. माननीय मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय रीवा के प्रकरण क्रमांक 1193/20 धारा 294,323,506,34 IPC में वारंटी ओमप्रकाश केवट पिता कैलाश केवट निवासी तरहटी रीवा,
  3. माननीय न्यायालय तथागत याग्निक ,न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रीवा के प्रकरण क्रमांक 148/20 धारा 125 CRPC में वारंटी मोतीलाल शर्मा पिता लालमणि शर्मा निवासी पुष्पराज नगर रीवा उपरोक्त सभी के विरुद्ध विभिन्न न्यायालयों से गिरफ्तारी वारंट जारी थे जिनको बिभिन्न स्थानों से दविश देकर गिरफ्तार किया जाकर वारंट की तामीली थाना प्रभारी सिटी कोतवाली रीवा निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के द्वारा थाना कोतवाली की गठित पुलिस टीम द्वारा आज दिनाँक में की गई है।

महत्वपूर्ण भूमिका:- निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह परिहार, ASI अशरफ अली, प्रधान आरक्षक महेंद्र त्रिपाठी, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक चंद्रशेखर शर्मा, वीरेंद्र तिवारी, सैनिक राशिद खान

The post वारंटी धरपकड़ अभियान के तहत निरीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की ताबड़तोड़ दविश/कार्यवाही जारी आज दिनाँक को 03 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा जाकर किया न्यायालय पेश first appeared on saharasamachar.com.