सिंगरौली नदी के तेज बहाव में 4 लोग बहे, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी

सीधी-सिंगरौली सिंगरौली जिले के सरई थाना कोनी गांव के चोनाईया नदी को पार करते समय हादसा बड़ा हादसा हो गया यहां नदी के तेज बहाव में 4 लोगो के बह जाने की खबर है जिनमे से दो महिलाओं के शव बरामद हो गए है जिला प्रशासन मौके पर है और लापता लोगो की तलाश कर The post सिंगरौली नदी के तेज बहाव में 4 लोग बहे, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी first appeared on saharasamachar.com.
 | 
सिंगरौली नदी के तेज बहाव में 4 लोग बहे, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी

सीधी-सिंगरौली

सिंगरौली जिले के सरई थाना कोनी गांव के चोनाईया नदी को पार करते समय हादसा बड़ा हादसा हो गया यहां नदी के तेज बहाव में 4 लोगो के बह जाने की खबर है जिनमे से दो महिलाओं के शव बरामद हो गए है जिला प्रशासन मौके पर है और लापता लोगो की तलाश कर रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला देर रात का है जब चार लोग नदी में अचानक बारिश का पानी आने के कारण बहे जिसमें एक लड़की ने तैरकर कर बाढ़ से बचाई अपनी जान जबकि एक महिला की हुई डूबने से मौत दो लोग जानकारी के मुताबिक गांव की रहने वाली उर्मिला जयसवाल गांव के चार अन्य लोगों के साथ जंगल में लकड़ी लेने के लिए गई थीइसी दौरान इलाके में तेज बारिश हुई जिसकी वजह से नदी में पानी बहाव तेज हो गया देर रात तकरीबन 12:00 बजे नदी पार करने के दौरान पहले उर्मिला नाम की महिला पानी में बह गई और उसी के साथ जंगल में लकड़ी लेने गई प्रियंका जयसवाल जिसकी उम्र 9 साल बताई जा रही है इसके अलावा अन्नू जयसवाल भी पानी में बह गई जिसकी प्रशासन तलाश कर रहा है।

मौके पर SDM विकास सिंह मजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है आज सुबह एक और महिला का शव नदी से बरामद हुआ है लेकिन एक 9 साल की बच्ची अभी भी लापता बताई जा रही है आशंका है कि बच्ची रेत में दबी हो सकती है क्योंकि तेज बहाव के बाद अब पानी नदी से उतर गया है।

The post सिंगरौली नदी के तेज बहाव में 4 लोग बहे, 2 की मौत, रेस्क्यू जारी first appeared on saharasamachar.com.