सुरक्षा के साथ समझौता,दुर्घटना को न्योता’ नारों के साथ दिया सड़क सुरक्षा का संदेश…

भोपाल मध्य प्रदेश सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भोपाल द्वारा दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना क्रियान्वयन इकाई भोपाल एवं समस्त कान्ट्रेक्टर, कन्षेसनायर्स The post सुरक्षा के साथ समझौता,दुर्घटना को न्योता’ नारों के साथ दिया सड़क सुरक्षा का संदेश… first appeared on saharasamachar.com.
 | 
सुरक्षा के साथ समझौता,दुर्घटना को न्योता’ नारों के साथ दिया सड़क सुरक्षा का संदेश…

भोपाल मध्य प्रदेश

सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, भोपाल द्वारा दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इसी क्रम में वाहन रैली का आयोजन किया गया जिसमें परियोजना क्रियान्वयन इकाई भोपाल एवं समस्त कान्ट्रेक्टर, कन्षेसनायर्स ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया। वाहन रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.सी. सागर, (एडीजी (ट्राफिक पीटीआरआई) द्वारा किया गया। वाहन रैली गणेष मंदिर, पुराना हबीबगंज नाका से होते हुए बोर्ड ऑफिस चैराहा से रेडक्रास अस्पताल के पास समापन हुआ। वाहन रैली की अध्यक्षता क्षेत्रीय अधिकारी, भा0रा0रा0प्रा0 द्वारा की गई।

सुरक्षा के साथ समझौता,दुर्घटना को न्योता’ नारों के साथ दिया सड़क सुरक्षा का संदेश…

रैली का मूल वाक्य ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ था। श्री डी.सी. सागर ने सभी प्रातिभागियों को संबोधित किया तथा सड़को पर बिना हेलमेट एवं कार पर बिना बेल्ट का उपयोग किये बिना चलने वालों को रोक कर समझाया तथा सड़क पर वाहन चलाने के दौरान वाहन नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई तथा पम्पलेट के माध्यम से वाहन चालकों को समझाया गया तथा सभी वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के मानक अपनाने हेतु जागरूक किया गया।

सुरक्षा के साथ समझौता,दुर्घटना को न्योता’ नारों के साथ दिया सड़क सुरक्षा का संदेश…

रैली के सभी प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित नारे लगाये गये जिसमें प्रमुखतः ‘‘सुरक्षा के साथ समझौता दुर्घटनाओं को न्यौता’’ एवं ‘मोटरसाइकिल वाले हेलमेट लगाये, कार वाले बेल्ट लगाये’ का नारा लगाया गया। रैली में चल रहे वाहनों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित बैनर्स थे जिनके माध्यम से सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी जनसामान्य को दी गई।

सुरक्षा के साथ समझौता,दुर्घटना को न्योता’ नारों के साथ दिया सड़क सुरक्षा का संदेश…

रैली समापन के पूर्व सभी ने संकल्प लिया कि वर्ष 2021 में दुर्घटनाओं में 50 प्रतिषत तक कम करेंगे एवं मृतकों की संख्या में भी कमी लाने हेतु सभी समर्पण के साथ कार्य करेंगे रैली के आयोजन को श्री एम.एल.पुर्बिया, परियोजना निदेशक भोपाल ने अपने समर्पि कार्यों से सफल बनाया। इस अवसर पर अधिकारी, कर्मचारी एवं नागरिक उपस्थित थे।

The post सुरक्षा के साथ समझौता,दुर्घटना को न्योता’ नारों के साथ दिया सड़क सुरक्षा का संदेश… first appeared on saharasamachar.com.