सोशल मीडिया का उपयोग ज्ञान अर्जन के लिये करें- दिलीप पांडेय

उमरिया मध्य प्रदेश भारत मे नारी का स्थान सर्पोपरि – कलेक्टर महिला अपराधो की समाज से त्वरित जानकारी मिलने पर घटनाओ को टाला जा सकता है – पुलिस अधीक्षक उमारिया 20 जनवरी- जहाँ नारी की पूजा होती है वही देवता का वास होता हैं । हम सबको नारियों का सम्मान करना चाहिये। प्रदेश सरकार द्वारा The post सोशल मीडिया का उपयोग ज्ञान अर्जन के लिये करें- दिलीप पांडेय first appeared on saharasamachar.com.
 | 
सोशल मीडिया का उपयोग ज्ञान अर्जन के लिये करें- दिलीप पांडेय

उमरिया मध्य प्रदेश

भारत मे नारी का स्थान सर्पोपरि – कलेक्टर

महिला अपराधो की समाज से त्वरित जानकारी मिलने पर घटनाओ को टाला जा सकता है – पुलिस अधीक्षक

उमारिया 20 जनवरी- जहाँ नारी की पूजा होती है वही देवता का वास होता हैं । हम सबको नारियों का सम्मान करना चाहिये। प्रदेश सरकार द्वारा बेटियो एवं महिलाओ के सम्मान के लिए महिला सम्मान अभियान का संचालन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य समाज एवं सरकार मिलकर जागरूकता अभियान चलाये तथा उन पर होने वाले अत्याचारों का प्रतिरोध करे। यह उद्गार दिलीप पांडेय ने अमर शहीद स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित नारी सम्मान रैली के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि युवा सोशल मीडिया में आने वाले मैसेज को गंभीरता से ले । सोशल मीडिया का उपयोग ज्ञान अर्जित करने के लिए करेंगे तो निशिचत रूप से आप सफल होकर अच्छे पदों में पहुच कर ग्राम, जिला , प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। बच्चे देश के भविष्य है , अगर वे अपने प्रति सजग रहेंगे तो निशिचत ही योजनाओ का लाभ उठा सकगे।

सोशल मीडिया का उपयोग ज्ञान अर्जन के लिये करें- दिलीप पांडेय

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल, प्रचार्य महाविद्यालय सी बी सोंधिया, राकेश शर्मा, धनुष धारी सिंह, मनीष सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास मन मोहन सिंह कुशराम, सहायक संचालक राजीव गुप्ता , दिव्या गुप्ता, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रविन्द्र हार्डिया, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढ़पाले, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश धुर्वे, नगर निरीक्षक राकेश उइके , प्रचार्य उत्कृष्ट विद्यालय प्रतिभा सिंह परिहार, सहित अन्य विद्यालयो के प्राचार्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा नारी सम्मान को लेकर विभिन्न कार्यक्रमो को आयोजन किया जा रहा हैं । छोटी छोटी गलतियों को नजर अंदाज नही करें। असहजता महसूस होने पर माता, पिता, पुलिस को सूचित करें, ताकि उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जा सके। सोशल मीडिया का उपयोग सावधानी पूर्वक करें।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार बेटियों एवं महिलाओ पर होने वाले अत्याचारों के प्रति गंभीर है। प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सहयोग से महिला सम्मान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिले मे भी लगातार इन कार्यक्रमों का आयोजन स्कूल स्तर से लेकर थाना एवं हाट बाजारो में किया जा रहा है। महिलाओ पर घटित होने वाले अपराधो की जानकारी पुलिस तक पहुचाना हम सबकी जवाबदारी है। समय पर जानकारी मिलने से इन घटनाओ को टाला जा सकता है।

The post सोशल मीडिया का उपयोग ज्ञान अर्जन के लिये करें- दिलीप पांडेय first appeared on saharasamachar.com.