हनुमना,मऊगंज,नईगढ़ी कोरोना महामारी को आमंत्रण दे रहे झोलाछाप डॉक्टर, दो दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक संचालित

हनुमना में झोलाछाप डॉक्टर की भरमार रीवा मध्यप्रदेश खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से जहां एक तरफ समूचे विश्व मे फैली महामारी रुकने का नाम नही ले रही वही दूसरी तरफ कोरोना नामक महामारी को दिया जा रहा,आमन्त्रण आये दिन देखने को मिल रहा कि स्थित झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा कोरोना संदिग्ध बाहर से आने The post हनुमना,मऊगंज,नईगढ़ी कोरोना महामारी को आमंत्रण दे रहे झोलाछाप डॉक्टर, दो दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक संचालित first appeared on saharasamachar.com.
 | 
हनुमना,मऊगंज,नईगढ़ी कोरोना महामारी को आमंत्रण दे रहे झोलाछाप डॉक्टर, दो दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक संचालित

हनुमना में झोलाछाप डॉक्टर की भरमार

रीवा मध्यप्रदेश

खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले से जहां एक तरफ समूचे विश्व मे फैली महामारी रुकने का नाम नही ले रही वही दूसरी तरफ कोरोना नामक महामारी को दिया जा रहा,आमन्त्रण आये दिन देखने को मिल रहा कि स्थित झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा कोरोना संदिग्ध बाहर से आने वाले सभी सर्दी खांसी एवं बुखार से पीड़ित मरीजों का इलाज बेहिचक धड़ल्ले से किया जा रहा है।

झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा किसी भी तरह से सतर्कता नही बरती न रही और न तो मास्क और न ही सेनेटाइजर का भी ध्यान दिया जा रहा है,और यदि प्रशासन द्वारा इन झोलाछाप चिकित्सकों के प्रति कार्यवाही कर सील नही किया जाता तो वो दिन दूर नही कि यह कोरोना गली मोहल्लों तक भी पहुँचने में बिल्कुल भी देरी नही करेगा।

नगर से ग्रामीण अंचलों में मौत की दुकान लेकर झोलाछाप डॉक्टर हर गली मोहल्ले में बैठे हैं जो कि इनके पास किसी भी प्रकार का शासन व स्वास्थ्य विभाग का लेख नहीं है आज यह निश्चित है कि इन झोलाछाप डॉक्टर लोग कितने लोगों को गलत दबा कर के मौत के घाट पहुंचा देते हैं।

हनुमना के सीधी रोड,बस स्टैंड के पास, खटखरी,शाहपुर , प्रतापगंज, पिपराही, खुट्टा, कैलाशपुर, दादर मोड़ के पास, में खुले आम मौत की दवा लेकर बैठे हैं लेकिन जिले के जिले से लेकर तहसील के वरिष्ठ अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। कलेक्टर से एवं सीएमएचओ रीवा से मांग की गई है। अवैध क्लीनिक एवं झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।प्रशासन की टीम ने अबैध क्लीनिक चल रही है।

बिना डिग्री के ही कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे थे।कोरोना महामारी के दौर में भी जिले के झोलाझाप डॉक्टर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।जो बिना डिग्री के ही मरीजों का इलाज करते थे।

The post हनुमना,मऊगंज,नईगढ़ी कोरोना महामारी को आमंत्रण दे रहे झोलाछाप डॉक्टर, दो दर्जन से अधिक अवैध क्लीनिक संचालित first appeared on saharasamachar.com.