15 जुलाई से कलम बंद कर आंदोलन,अनिल द्विवेदी

click here मध्यप्रदेश सरकार ने सचिवों को कोरोना योद्धा घोषित कोरोनो काल मे,पांच माह से वेतनमान नही सिंगरौली-5 माह से वेतन न मिलने के कारण मजबूर पंचायत सचिवो ने जनपद सीईओ देवसर प्रमोद ओझा को ज्ञापन सौंपा है और 15 जुलाई से कलम बंद कर आंदोलन करने का लेख किया है मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन The post 15 जुलाई से कलम बंद कर आंदोलन,अनिल द्विवेदी first appeared on saharasamachar.com.
 | 
15 जुलाई से कलम बंद कर आंदोलन,अनिल द्विवेदी

click here

मध्यप्रदेश सरकार ने सचिवों को कोरोना योद्धा घोषित कोरोनो काल मे,पांच माह से वेतनमान नही

सिंगरौली-5 माह से वेतन न मिलने के कारण मजबूर पंचायत सचिवो ने जनपद सीईओ देवसर प्रमोद ओझा को ज्ञापन सौंपा है और 15 जुलाई से कलम बंद कर आंदोलन करने का लेख किया है

वाईट- अनिल द्विवेदी अध्यक्ष पंचायत सचिव संगठन देवसर सिंगरौली मप्र.

मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल द्विवेदी के साथ सारे सचिवों ने जो लिखित ज्ञापन सौंपा है उसमे बताया है कि वैश्विक महामारी में अपनी जान जोखिम में डालकर प्रदेश के 23 हजार पंचायत सचिवों ने 52 हजार गाँवो में सरकार के सच्चे सैनिक के रूप में सच्चे सैनिक की तरह संघर्ष कर रहे हैं जिसे देखकर सरकार ने इन सचिवों को कोरोना योद्धा घोषित किया है और उसी तरह सभी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं लेकिन 5 माह से वेतन न मिलने के कारण घर मे खाने के लाले पड़े हैं कर्ज के बोझ से घर गाड़िया सभी बिकने के कगार पर आ गई हैं प्रशासन की घोर अनदेखी से पंचायत सचिवों में रोजी रोटी का संकट आन पड़ा है

यदि 15 जुलाई से पहले उनकी इस बड़ी समस्या का हल नहीं किया जाता और वेतन नही मिलता तो सभी सचिव नो पेमेंट नो वर्क की तर्ज पर कलम बंद का रास्ता अपनाने को तैयार होंगे।

The post 15 जुलाई से कलम बंद कर आंदोलन,अनिल द्विवेदी first appeared on saharasamachar.com.