700 रुपए लेकर जंगल में छोड़ गई जननी एक्सप्रेस,2 किमी पैदल घर पहुंची प्रसूता,नवजात की मौत

शिवपुरी जिले के प्राथमिक अस्पताल लुकवासा में बीते रविवार को एक महिला ने सामान्य प्रसव से नवजात बच्ची को जन्म दिया । जच्चा – बच्या ठीक होने पर 12 घंटे बाद बीते सोमवार को अस्पताल से छुट्टी कर उसे घर भेज दिया गया । अस्पताल से जननी एक्सप्रेस से रवाना हुई प्रसूता को ड्रायवर बीच The post 700 रुपए लेकर जंगल में छोड़ गई जननी एक्सप्रेस,2 किमी पैदल घर पहुंची प्रसूता,नवजात की मौत first appeared on saharasamachar.com.
 | 
700 रुपए लेकर जंगल में छोड़ गई जननी एक्सप्रेस,2 किमी पैदल घर पहुंची प्रसूता,नवजात की मौत

शिवपुरी जिले के प्राथमिक अस्पताल लुकवासा में बीते रविवार को एक महिला ने सामान्य प्रसव से नवजात बच्ची को जन्म दिया । जच्चा – बच्या ठीक होने पर 12 घंटे बाद बीते सोमवार को अस्पताल से छुट्टी कर उसे घर भेज दिया गया ।

अस्पताल से जननी एक्सप्रेस से रवाना हुई प्रसूता को ड्रायवर बीच रास्ते जंगल में ही छोड़कर चला गया। प्रसूता गोद में नवजात को लेकर घूप में 2 किमी तक पैदल चलकर घर पहुंची , तो बच्ची की जान जा चुकी थी । पति ने ड्रायवर पर सात सौ रूपये वसूलने के आरोप लगाये हैं । स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच कर कार्यवाही की बात कही है। जानकारी के अनुसार श्रीमती फूलबाई पत्नी सुआलाल आदिवासी निवासी ऊदली ने 4 अक्टूबर को नवजात बच्ची को जन्म दिया ।

डिलेवरी के 12 घंटे बाद सुआलाल ने खेतीबाड़ी का काम चलने का हवाला देकर छुट्टी करा ली । सुआलाल ने बताया कि जननी एक्सप्रेस का ड्रायवर आया और घर तक छोड़ने के एवज में 700 रूपये मांगे । किसी तरह घर तक सुरक्षित पहुंच जाएं , इसलिये उसे सात सौ रूपये दे भी दिये । वह उन्हें गांव से दो किमी पहले ही जंगल में उतारकर चला गया । हवा लगने से बच्ची की मौत हो गई । ड्रायवर का नाम सुनील जाटव बताया जा रहा है ।

इस मामले में आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला समन्वयक , जननी एक्सप्रेस , शिवपुरी से एक माह में प्रतिवेदन मांगा है।

The post 700 रुपए लेकर जंगल में छोड़ गई जननी एक्सप्रेस,2 किमी पैदल घर पहुंची प्रसूता,नवजात की मौत first appeared on saharasamachar.com.