88 वर्षीय वृद्ध सहित कोरोना जंग विजेताओं की वापसी पर घंटे घड़ियाल के साथ स्वागत

रीवा हनुमना कोरोना हब के रूप मे पुरे प्रदेश में सुर्खियों में आए हनुमाना के आज 88 वर्षीय माताजी सहित 11 लोगों की घर वापसी पर जहां समूचे मोहल्ले के लोगों ने शंख घंटे घड़ियाल व तालियां बजाने के साथ ही आरती उतार कर अभिनंदन वंदन करते हुए हर्ष जहां व्यक्त किया वही माता जी The post 88 वर्षीय वृद्ध सहित कोरोना जंग विजेताओं की वापसी पर घंटे घड़ियाल के साथ स्वागत first appeared on saharasamachar.com.
 | 
88 वर्षीय वृद्ध सहित कोरोना जंग विजेताओं की वापसी पर घंटे घड़ियाल के साथ स्वागत

रीवा हनुमना

कोरोना हब के रूप मे पुरे प्रदेश में सुर्खियों में आए हनुमाना के आज 88 वर्षीय माताजी सहित 11 लोगों की घर वापसी पर जहां समूचे मोहल्ले के लोगों ने शंख घंटे घड़ियाल व तालियां बजाने के साथ ही आरती उतार कर अभिनंदन वंदन करते हुए हर्ष जहां व्यक्त किया वही माता जी को पुत्रों ने जमीन पर लेट कर प्रणाम किया। ‌‌

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों 9 जुलाई को पहला कोरोना पार्टी केस पाए जाने के बाद एक के बाद एक ही नहीं वरन गुणात्मक ढंग से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या नगर में बढ़ती गई जो कुल 43 संख्या अकेले हनुमना मार्केट एरिया में पाई गई थी हनुमना को कलेक्टर इलैया राजा टी के द्वारा हनुमना पहुंचकर प्रत्येक कंटेनमेंट जोन का भ्रमण कर प्रसासनिक अमले से चर्चा के बाद पहले 13 तारीख से 20 तारीख तक और बाद में 21 तारीख से 27 तारीख तक के लिए संपूर्ण लाक डाउन कर नगर में कुल10 कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद समूचे प्रदेश ही नहीं कई प्रांतों तक में हनुमना नगर कोरोना हब के रूप में विख्यात हो गया था।

उसके बाद कमिश्नर जैन एवं आईजी ,डी आई जी एस पी सहित पूरे संभाग का प्रसासनिक अमला भी हनुमना पहूंच कर स्थिति का जायजा लेकर सख्त निर्देश दिए थे। लेकिन हनुमना के हनुमान जी की कृपा से 17 जुलाई के बाद से कोई भी नए कोरोना संक्रमित नही पाए जाने के बाद अब तक कुल 17 लोग उपचार के बाद कोरोना पर विजय प्राप्त कर घर वापस लौट चुके हैं।

कल जैसे ही 88 वर्षीय बनारसी देवी सहित 11 लोगों को लेकर एंबुलेंस नगर में प्रवेश किया तो संख, घंटे- घड़ियाल व तालियों के माध्यम से लोगों ने जहां स्वागत किया, जयकारे लगाए ,वही माता जी का पुत्रों ने आरती उतार कर जमीन पर लेट कर प्रणाम कर स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए आशीर्वाद लिया। आज जिन 11 लोगों ने कोरोना पर विजय प्राप्त कर घर वापस लौटे हैं।

उनमें बनारसी देवी की ही श्रीमती सीमा पुत्र एडवोकेट वासुदेव गुप्ता, स्टाफ नर्स आशा गुप्ता की पुत्री प्रियांशी गुप्ता तथा स्टाफ नर्स सरोज उपाध्याय का पुत्र विद्या विनायक उपाध्याय एवं 6लोग केसरी भारती व उसके परिवार के अन्य सदस्य शामिल है। यहां उल्लेख करना आवश्यक है कि 88वर्षीय श्रीमती बनारसी देवी कहीं परिवार से 14 लोगों को कोरोना संक्रमित पाए जाने से इलाज के लिए संजय गांधी रीवा ले जाया गया था।

The post 88 वर्षीय वृद्ध सहित कोरोना जंग विजेताओं की वापसी पर घंटे घड़ियाल के साथ स्वागत first appeared on saharasamachar.com.