उज्जैन मामले में प्रशासन की कार्रवाई,104 गिफ्तार,8 पर रासुका लगा

उज्जैन मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में जहरीली शराब मामले में स्पेशल जांच टीम के गठन करने के बाद अभी तक 104 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जहरीली शराब पीने से अभी तक 16 मजदूरों की मौत हो चुकी है।उज्जैनः मध्यप्रदेश के उज्जैन में जहरीली शराब से मजदूरों की मौत के बाद से शहर The post उज्जैन मामले में प्रशासन की कार्रवाई,104 गिफ्तार,8 पर रासुका लगा first appeared on saharasamachar.com.
 | 
उज्जैन मामले में प्रशासन की कार्रवाई,104 गिफ्तार,8 पर रासुका लगा

उज्जैन मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में जहरीली शराब मामले में स्पेशल जांच टीम के गठन करने के बाद अभी तक 104 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जहरीली शराब पीने से अभी तक 16 मजदूरों की मौत हो चुकी है।
उज्जैनः मध्यप्रदेश के उज्जैन में जहरीली शराब से मजदूरों की मौत के बाद से शहर में सनसनी फैली हुई है,सीएम शिवराज ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल स्पेशल जांच टीम का गठन किया था,जिसके बाद से पुलिस ऐक्शन मूड आई,मामले में 104 लोगों को आरोपी बनाते हुए 100 लोगों को गिरफ्तारी हो चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि पुलिस अब मामले में 8 आरोपियों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून “रासुका” के तहत एक्शन लेगी।

जहरीली शराब से 11 लोगों की मौत के बाद से अब तक 104 लोग गिरफ्तार

उज्जैन के थाना महाकाल से जिंतेंद्र उर्फ जीतू,राजू मिर्ची उर्फ राजू,अशोक पिता तेजू,जीवन कहार नामक आरोपियों पर रासुका लगेगी,तो खाचरोद थाना से जुझार सिंह,नागदा थाना से सोनू बागरी,तराना थाना से भारत सिंह और उन्हेल थाना से गोपाल नाम के आरोपियों पर तत्काल प्रभाव से रासुका लगा दी गई है।

जिस स्प्रिट ने ली 14 मजदूरों की जान, शहर की ऐसी चार दुकानों से 900 लीटर स्प्रिट जब्त

उज्जैन कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि 8 आरोपियों पर अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया आरोपियों पर अवैध शराब के निर्माण, व्यापार एवं अन्य अपराधों में लिप्त रहने के तहत रासुका लगाई गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार मामले में अब तक 104 आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है. जिसके मुख्य आरोपी सिकन्दर और गब्बर अभी भी फरार है।

The post उज्जैन मामले में प्रशासन की कार्रवाई,104 गिफ्तार,8 पर रासुका लगा first appeared on saharasamachar.com.