विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नागरिकों को दी शुभकानाएं
भोपाल, 08 अगस्त 2021
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री कमलनाथ (पूर्व मुख्यमंत्री) ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
श्री नाथ ने प्रदेश के नागरिकों को संदेश देते हुए कहा कि 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के रूप में मनाया जाता है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही आदिवासी वर्ग के सामाजिक,आर्थिक एवं राजनैतिक हितों की न केवल संरक्षक रही, बल्कि उनके उत्थान और आदिवासियों को उनका हक दिलाने के लिए हर संभव कार्य योजनाएं भी कांग्रेस की सरकारों के समय संचालित की गई, जिससे उनके विकास की नई इबारत लिखी गई। आदिवासी वर्ग के साथ कांग्रेस पार्टी का हमेशा से पारिवारिक नाता रहा है।
श्री नाथ ने कहा कि आदिवासी हमारी वन संपदा और पर्यावरण के प्रथम प्रहरी के रूप में विद्यमान हैं।
इसलिए आवश्यक है कि कांग्रेस पार्टी 9 अगस्त को आदिवासी दिवस के रूप में मनाएं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के समय विश्व आदिवासी दिवस पर इसे उत्सवपूर्ण बनाने के उद्देश्य से हमने इस दिन अवकाश की घोषणा की थी जिसे वर्तमान सरकार ने आदिवासी वर्ग के साथ कुठाराघात कर अवकाश पर विराम लगा दिया।
श्री नाथ ने कहा कि कोरोना गाईड लाईन का पूर्ण ध्यान रखते हुए 9 अगस्त, विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी छात्रावास के विद्यार्थियों, आदिवासी वर्ग के लिए काम करने वाले स्वयंसेवी संगठनों, आदिवासियों से संबंधित सामाजिक, सांस्कृतिक व्यक्तियों से संपर्क कर उनका मनोबल बढ़ायें।
The post विश्व आदिवासी दिवस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने नागरिकों को दी शुभकानाएं first appeared on saharasamachar.com.