जन्मदिन पर रचा इतिहास: विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, ठोका 49वां शतक

 विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी
 

Photo by google

जन्मदिन पर रचा इतिहास: विराट कोहली ने की सचिन तेंदुलकर की बराबरी, ठोका 49वां शतक

कोलकाता: भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम जबरदस्त फॉर्म में है. टीम ने शुरुआती 7 मैच जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. टीम ने अपना 8वां मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार (5 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला.

इसी दिन विराट कोहली ने अपना 35वां जन्मदिन भी मनाया. कोहली ने अपने बर्थडे पर फैन्स को शानदार गिफ्ट दिया. दरअसल, पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला इस वर्ल्ड कप में जमकर गरजा है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने अपनी फॉर्म बरकरार रखी और धुआंधार अंदाज में अपने करियर का 49वां शतक जमाकर इतिहास रच दिया. कोहली ने 119 गेंदों पर शतक पूरा किया.

कोहली ने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन (49 शतक) के ऐतिहासिक रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली है. कोहली ने अपना यह तूफानी शतक करियर की 277वीं वनडे पारी में जमाया है. जबकि सचिन ने 451वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी.

सचिन ने अपने करियर में 463 वनडे खेले, जिसकी 452 पारियों में 44.83 के औसत से 18426 रन बनाए. उन्होंने कुल 49 वनडे शतक लगाए. वनडे इंटरनेशनल में सचिन और कोहली ने सबसे ज्यादा 49-49 शतक जमाए हैं. इनके बाद दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा (31) हैं. यानी वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-3 बल्लेबाज भारतीय ही हैं.

सचिन तेंदुलकर – 452 पारी – 49 शतक
विराट कोहली – 277 पारी – 49 शतक
रोहित शर्मा – 251 पारी – 31 शतक
रिकी पोंटिंग – 365 पारी – 30 शतक
सनथ जयसूर्या – 433 पारी – 28 शतक

कोहली इस बार वनडे वर्ल्ड कप में अपनी शानदार फॉर्म में हैं. उन्होंने अब तक इस टूर्नामेंट में 2 शतक और 4 फिफ्टी लगाई हैं. इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 103 रनों की पारी खेली थी. इस वर्ल्ड कप में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रन बनाए थे और शतक से चूक गए थे.

उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 और श्रीलंका के खिलाफ 88 रनों की पारी भी खेली थी. यानी इन दोनों ही मुकाबलों में भी कोहली शतक के करीब पहुंच गए थे. यदि इनमें से कोई एक भी शतक पूरा होता तो आज सचिन का सबसे ज्यादा शतकों का रिकॉर्ड टूट गया होता.

अब भारतीय टीम को अपना अगला ग्रुप मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ 12 नवंबर को खेलना है. यह मुकाबला बेंगलुरु में होगा, जो कोहली का घरेलू (IPL के लिहाज से) मैदान भी है. ऐसे में उस मुकाबले में कोहली से शतक की उम्मीद रहेगी. तब उनके पास सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका भी रहेगा.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकट के नुकसान पर 326 रन बनाए.