CG में शिवनाथ नदी का महमरा एनीकट के ऊपर 7 फीट पानी
CG में शिवनाथ नदी का महमरा एनीकट के ऊपर 7 फीट पानी
Jul 24, 2024, 19:56 IST
Photo by google
CG में शिवनाथ नदी का महमरा एनीकट के ऊपर 7 फीट पानी
दुर्ग। शिवनाथ नदी के कैचमेंट एरिया में विगत दिनों से लगातार बारिश होने तथा मोंगरा बैराज से पानी छोड़े जाने के कारण शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के ऊपर 07 फीट पानी बह रहा है। विगत दिनों की तुलना में तांदुला नदी, खरखरा नदी व शिवनाथ के अन्य सहायक नालों में जल स्तर कम हुई है। नदी के जल स्तर को देखते हुए अभी भी लोगों को सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। तांदुला जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एस.के. पाण्डेय के अनुसार तांदुला जलाशय में 45 प्रतिशत, खरखरा जलाशय में 46 प्रतिशत, खपरी जलाशय 53 प्रतिशत व गोंदली जलाशय में 25 प्रतिशत जल भराव हो चुका है। वर्षा की स्थिति बनी रही तो आने वाले दिनों में जलाशय के भराव में और बढ़ोत्तरी होगी।jsr