CM साय ने आईजी व कमिश्नर को तत्काल बलौदबार घटनास्थल पर पहुंचने के दिए निर्देश
CM साय ने आईजी व कमिश्नर को तत्काल बलौदबार घटनास्थल पर पहुंचने के दिए निर्देश
Updated: Jun 10, 2024, 20:12 IST
Photo by google
CM साय ने आईजी व कमिश्नर को तत्काल बलौदबार घटनास्थल पर पहुंचने के दिए निर्देश
बलौदाबाजार। जिले में उत्पन्न हुई अप्रिय स्थिति पर आईजी व कमिश्नर को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव और डीजीपी को तलब कर घटना की प्रारंभिक जानकारी ली एवं घटना की रिपोर्ट भी मंगाई है। ज्ञातव्य हो गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले में पूर्व में ही न्यायिक जांच हेतु गृहमंत्री विजय शर्मा को निर्देशित किया था, जिसकी घोषणा उनके द्वारा की गई थी। सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं और सभी से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।jsr