आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, महुआ शराब बनाने की सामग्री की जब्त
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
Apr 27, 2024, 11:51 IST
Photo by google
आबकारी विभाग ने की कार्रवाई, महुआ शराब बनाने की सामग्री की जब्त
गरियाबंद। आबकारी विभाग गरियाबबंद द्वारा ग्राम सोहागपुर के जंगल में लावारिश स्तिथि में भारी मात्रा में शराब बनाने का समान महुआ लाहन लगभग 200 किलोग्राम 30.0 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब लावारिश स्तिथि में जप्त किया गया उसके अतिरिक्त उसी ग्राम के एक अन्य व्यक्ति के मकान में दबिश देकर 04 लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) ख के तहत प्रकरण कायम किया गया है
इस प्रकार चुनाव के मद्देनजर चुनाव में शराब के प्रभाव को कम करने के लिए देवभोग क्षेत्र में भी लगातार कार्यवाही की जा रही है पिछले 15-20 वर्षो से बिक रहे अवैध ताड़ी (छीद रस) बेचने वालो के खिलाफ 34(1) डी के 07 प्रकरण कायम किए गय है। इससे ताड़ी बिक्री में भी कमी आई है ओडीशा से लाने वाले पाउच व अंग्रेजी शराब के विरुद्ध लगातार बॉर्डर में नाका लगाया जा रहा है और बेचने वालो के मकान में दबिश दी जा रही है जिससे अवैध शराब बिक्री में भी कमी आई है.jsr