11 उम्मीदवारों की JCCJ ने जारी की दूसरी लिस्ट
11 उम्मीदवारों की JCCJ ने जारी की दूसरी लिस्ट
Oct 25, 2023, 22:56 IST

Photo by google
11 उम्मीदवारों की JCCJ ने जारी की दूसरी लिस्ट
रायपुर।JCCJ ने 11 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें प्रेम नगर से जगलाल देहाती, पाली-तानाखान से छत्रपाल सिंह कंवर, कोटा से डॉ रेणु जोगी, बिलासपुर से अखिलेश पाण्डेय , मस्तूरी से चाँदनी भारद्वाज, अकलतरा से डॉ ऋचा जोगी, जैजेपुर से टेकचंद चंद्रा, कसडोल से बाबा मनहरण , रायपुर ग्रामीण से मनोज बंजारे, गुंडरदेही से राजेंद्र कुमार राय और भिलाई नगर से जहीर खान के नाम शामिल हैं।dainikdarpancg