फसल रखवाली कर रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला, मौत

फसल रखवाली कर रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला
 

Photo by google

फसल रखवाली कर रही महिला पर तेंदुए ने किया हमला, मौत

कांकेर। जिले के कोरर रेंज में तेंदुए का आतंक फिर सामने आया है. ताजा मामला दाबकट्टा गांव का है जहां खेत पर फसल की रखवाली कर रही महिला को तेंदुआ उठा ले गया. महिला गांव से दूर फसल की रखवाली के लिए खेत पर सोने गई थी.

सुबह करीब तीन के आस पास तेंदुए ने महिला पर हमला किया और उसे घसीटकर जंगल के करीब ले गया. सुबह जब परिजन मौके पर पहुंचे तो देखा कि महिला खेत पर मौजदू नहीं है. मौके पर खून के निशान और किसी को घसीटे जाने के निशान भी मिले. परिजनों ने तुरंत आप पास के लोगों को बुलाकर तलाश शुरु की. खोजबीन के दौरान खेत से थोड़ी दूर पर महिला का शव मिल गया. महिला की मौत के बाद से इलाके को लोग खौफ में हैं. शाम होते ही लोग अपने अपने घरों में बंद हो जा रहे हैं. गांव के लोग अब खेतों पर भी अकेले जाने से बच रहे हैं.jsr