मेडिकल स्टूडेंट की मौत, व्यवसायी परिवार में मातम

 

जन्मदिन मनाने निकला था

 
 

Photo by google

मेडिकल स्टूडेंट की मौत, व्यवसायी परिवार में मातम जन्मदिन मनाने निकला था
 

रायपुर। उत्तराखंड के देहरादून में बिलासपुर के मेडिकल स्टूडेंट का सड़क हादसे में मौत हो गई। मिजोरम के सरकारी मेडिकल कालेज में पढ़ रहा था। गुरुवार की रात वह दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए गया था, जहां तेज रफ्तार बाइक चौक पर चबूतरे टकरा गई। नेहरू नगर में रहने वाले चंद्रशेखर साहू मेडिकल व्यवसायी हैं। उनका बेटा समर्थ साहू उर्फ गुनगुन (20) MBBS सेकेंड ईयर का छात्र था। बताया जा रहा है कि समर्थ के सिर पर गंभीर चोट लगी है, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
 

मिली जानकारी के मुताबिक समर्थ और उसके तीन दोस्त दो बाइक पर सवार होकर शहर में घूमने निकले थे। प्रेमनगर क्षेत्र के चौक के पास तेज रफ्तार बाइक फिसल गई। सड़क पर बाइक काफी दूर तक घिसटती गई। समर्थ के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं। हादसे की जानकारी उसके दोस्तों ने परिजनों को दी। खबर मिलते ही समर्थ के परिजन शुक्रवार को ही देहरादून पहुंच गए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद वे शव लेकर बिलासपुर के लिए निकल गए हैं। आज वह बिलासपुर पहुंचेंगे, जिसके बाद अंतिम संस्कार किया जाएगा।jsr