ग़रीबों के अन्न की चोरी करते पकड़ाया सेल्समैन ग़रीबों को न्याय की चिंता
Photo by google
ग़रीबों के अन्न की चोरी करते पकड़ाया सेल्समैन ग़रीबों को न्याय की चिंता
रायसेन। रायसेन जिले के उदयपुरा थाने क्षेत्र अंतर्गत का एक अनाज चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पूरा मामला सतेहरी समिति से जुड़ा हुआ है, समिति सेल्समैन द्वारा गरीबों को शासन से मिलने वाले शासकीय उचित मूल्य दुकान के माध्यम से अनाज को अनैतिक ढंग से स्थानीय बाजार उदयपुरा में ग़रीबों के हक को बिक्री करने लिए टैक्टर से ले जा रहा था, लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच सौरभ शर्मा की नजर इस काला बाजारी पर बहुत दिनों से थी।
जैसे ही सेल्समैन द्वारा कालाबाजारी कि जानकारी सरपंच को मिली तो ग्राम पंचायत के कुछ लोगों को साथ लेकर अपनी गाड़ी से तत्काल गेहूं भर कर ले जा रहे ट्रैक्टर का पीछा किया जब भोपाल जबलपुर हाईवे पर पहुंचे जैसे ही ट्रैक्टर ड्राइवर ने सरपंच शर्मा और उनके साथ ग्राम वासियों को देखा ट्रैक्टर की स्पीड और बड़ा कर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सरपंच सौरभ शर्मा ने सूझ बूझ से ट्रैक्टर को रोकवाया और खाद्य विभाग के अधिकारी और तहसीलदार आस्था चिड़ार और पुलिस को जानकारी दी। सरकारी अमला पहुंच कर टैक्टर में लोड की गई गेहूं की 17 बोरी की खाद्य विभाग के अधिकारी और तहसीलदार और पुलिस के सामने जप्ती पंचनामा तैयार कर पुलिस थाना उदयपुरा में खड़ा करा दिया गया है।
ज्ञात हो कि पूर्व में भी चोरी कर रहे सेल्समैन राजपूत को पकड़ कर गेहूं गोदाम में रखा कर भगा कर मामला रफादफा कर दिया गया था। लेकिन इस बार सरपंच के प्रयास से सेल्समैन पकड़ में आ गया है। गरीबों के हक में डाका डालने वाले सेल्समैन पर ग्रामीण आक्रोशित है। अब देखना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होती है कि पूर्व की तरह अभय दान दे दिया जाएगा।