शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज रायपुर पधारेंगे -
महराज श्री शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में ठहरेंगे -
Feb 26, 2023, 10:19 IST

Photo by google
शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज रायपुर पधारेंगे -
रायपुर। पूज्यपाद द्वारिका शारदा पीठाधिश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज 27/2/2023 को अहमदाबाद से 9:40 की फ्लाइट से 11:00 बजे सुबह रायपुर एयरपोर्ट पर पधारेंगे, पूज्य महराज श्री के प्रथम छत्तीसगढ़ आगमन पर स्वागत अभिनंदन हेतु कृपया रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे और महाराज श्री का आशीर्वाद प्राप्त करें.महराज श्री शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में ठहरेंगे।
उक्त जानकारी अखिल भारतीय आध्यात्मिक उत्थान मंडल शाखा सरोरा के शाखा प्रमुख डी डी अग्रवाल ने दी हैं व अनुरोध किया हैं की छत्तीसगढ़ की धर्मप्रेमी जनता व गुरु परिवार के सभी भक्त जन रायपुर हवाई अड्डा व शँकराचार्य आश्रम पहुंच कर गुरुदेव भगवान के दर्शन पूजन कर पुण्य लाभ लें।